
सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर डिंपल यादव ने दिया जवाब, सुनकर चौंक जाएंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान गर्मी निकाल देंगे के बयान पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहाकि, उनकी भाषा योगी जैसी बिल्कुल नहीं है। जिन्होंने काम नहीं किया है, वह इस तरह की नई-नई टैगलाइन लेकर आ रहे हैं। बुलडोजर वाले बयान पर डिंपल यादव ने कहा, मैं बुलडोजर से सहमत नहीं हूं.. मैं योगी की भाषा से ही सहमत नहीं हूं क्योंकि किसी योगी की भाषा इस तरह की नहीं हो सकती।’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में कहा था, ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी, मैं मई और जून में भी इसको शिमला बना देता हूं। पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी। ये लोग किसी थाने की चौखट पर 'बख्श दो' की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।
5 साल में जनता को कुछ नहीं दिया
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए डिंपल यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर जमकर हमला बोला। चैनल ने डिंपल यादव से कई सवाल पूछे तो उन्होंने बेहद बेबाकी के साथ उन सवालों का जवाब दिया। यूपी में किस मुद्दे पर मतदान हो रहा है इस सवाल के जवाब में डिंपल यादव ने कहाकि, जनता ऐसी सरकार को हटाना चाहती है, जिसने पिछले 5 साल में जनता को कुछ नहीं दिया है।
कुछ अलग तरह के होते हैं योगी
डिंपल यादव ने कहा कि, योगी कुछ अलग तरह के होते हैं। हमारे उपनिषद और शास्त्रों में योगी के कामों का वर्णन किया गया है। सीएम योगी की ठोंको नीति पर डिंपल ने कहाकि, हम तो कहते हैं कि युवाओं को रोजगार दो… सिलेंडर पेट्रोल के दाम कम कीजिए। जनता ने ने मौका दिया था लेकिन इन्होंने कुछ काम नहीं किया।
Published on:
21 Feb 2022 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
