
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कुल 61 उम्मीवारों (Congress candidates list) के नाम का ऐलान कर दिया। वहीं सीईसी की तीन बैठकों के बाद भी करीब 15 सीटों पर उम्मीदवारों का विवाद नहीं सुलझ सका है। इनमें मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की सीटें भी शामिल हैं।
इन सीटों पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे निर्णय लेंगे। सूत्रों के मुताबिक होल्ड पर रखीं गई सीटों में झोटवाड़ा, पीपल्दा, लाडपुरा, कामां, नागौर और झालरापाटन की सीटें भी बताई जा रही हैं। इन सीटों पर निर्णय लेने के लिए सीईसी ने खरगे को अधिकृत कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन सीटों पर निर्णय राहुल गांधी की गैरमौजूदगी के चलते नहीं लिया गया है।
वहीं कांग्रेस की पहली आई तीन सूचियों में दो कांग्रेस विधायकों के टिकट काटे गए थे, लेकिन उनके परिवार में ही दिए गए। अब 6 और कांग्रेस विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इसके अलावा 1 बसपा और 1 निर्दलीय विधायक का टिकट कटा है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राजस्थान विधानसभा के लिए पार्टी कुल 156 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पिछली तीन सूचियों में पार्टी 95 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार चुकी है। राजस्थान की 200 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है और तीन दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
Published on:
01 Nov 2023 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
