28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम की सलाह- अखिलेश यादव अपना नाम ‘अखिलेश अली जिन्ना’ रख लें, और सपा को बना दें जिन्नावाड़ी दल

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी की तुष्टिकरण की राजनीति ने जिन्ना को सबसे आगे ला दिया है, इसलिए मैं अखिलेश यादव से कहता हूं कि उन्हें अपना नाम बदलकर अखिलेश अली जिन्ना कर लेना चाहिए। उन्हें अपनी पार्टी का नाम बदलकर जिन्नावाड़ी दल कर लेना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Nov 18, 2021

deputy cm keshav prasad maurya advice to akhilesh yadav

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सुझाव दिया है कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अपना नाम बदलकर 'अखिलेश अली जिन्ना' रख लेना चाहिए। अखिलेश यादव तब से बीजेपी के निशाने पर हैं, जबसे उन्होंने महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ जिन्ना के नाम का इस्तेमाल किया है। अखिलेश ने कहा था कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में भारत को आजादी दिलाने में मदद की थी, और संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटे थे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की तुष्टिकरण की राजनीति ने जिन्ना को सबसे आगे ला दिया है, इसलिए मैं अखिलेश यादव से कहता हूं कि उन्हें अपना नाम बदलकर अखिलेश अली जिन्ना कर लेना चाहिए। उन्हें अपनी पार्टी का नाम बदलकर जिन्नावाड़ी दल कर लेना चाहिए।

जिन्ना नहीं जिताएंगे सपा को चेतावनी
मौर्य ने समाजवादी पार्टी को चेतावनी भी दी कि जिन्ना उन्हें चुनाव नहीं जिताएंगे। उन्होंने गैंगस्टर से राजनेताओं के साथ पार्टी के संबंधों को लेकर भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि न तो (मोहम्मद अली) जिन्ना और न ही अतीक अहमद या (मुख्तार) अंसारी उन्हें इस चुनाव में जीतने में मदद करेंगे। यूपी के लोगों ने कमल (बीजेपी) को चुना है। फायदा राज्य के लोगों तक ईमानदारी से पहुंच रहा है। यहां माफिया और गुंडे खत्म हो गए हैं और लोग शांति से हैं।

दहशत में है समाजवादी पार्टी
मौर्य ने दावा किया कि 2012, 2014, 2017 और 2019 में चुनाव हारने के बाद समाजवादी पार्टी दहशत में है। उन्होंने कहा कि उन्हें अगले साल फिर से विधानसभा चुनाव हारने के लिए तैयार रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें : संजय सिंह बोले- पिछली सरकारों के काम का फीता काट रही योगी सरकार, 2022 में विदाई तय