13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह बीजेपी में हुए शामिल, जानिए कांग्रेस और मोदी-योगी को लेकर क्या कहा

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। आरपीएन सिंह के बीजपी में शामिल होने से कांग्रेस को तो झटका लगा है ही माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की मुश्किल भी बढ़ सकती है।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Jan 25, 2022

Former Union Minister RPN Singh Join BJP target Congress

Former Union Minister RPN Singh Join BJP target Congress

झारखंड में कांग्रेस प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रतनजीत प्रताप नारायण सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देने के कुछ घंटों के अंदर ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। मगंलवार को बीजेपी के दिल्ली स्थिति मुख्यालय पर आरपीएन बीजेपी में शामिल हो गए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सिंह ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। बीजेपी में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह ने पीएम मोदी, जेपी नड्डा से लेकर अमित शाह तक की तारीफ में कसीदे पढ़े। यही नहीं इस दौरान आरपीएन सिंह ने कांग्रेस की सोच पर भी सवाल उठाए।

राजनीतिक अटकलों के बीच मंगलवार को आरपीएन सिंह ने बीजेपी जॉइन कर ही ली। इस मौके पर आरपीएन सिंह ने कहा कि, काफी समय से लोग कहते थे कि बीजेपी जॉइन कर लो। वह बोले कि इसपर मैं यह कहना चाहूंगा कि देर आए दुरुस्त आए।

यह भी पढ़ें - पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने छोड़ी कांग्रेस, सोनिया गांधी को सौंपा अपना इस्तीफा

आरपीएन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह का धन्यवाद किया। सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने काफी कम समय में राष्ट्रनिर्माण का कार्य किया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले वक्त में उनके मार्गदर्शन में बीजेपी और नई ऊचाईयां हासिल करेगी।

सिंह ने यह भी कहा कि यूपी में सीएम योगी ने कानून व्यवस्था में सुधार किया है। वह आगे बोले कि 'मैं पूर्वांचल से आता हूं जिसका मुझे गर्व है। यहां डबल इंजन की सरकार ने काफी विकास कार्य किए हैं।'

कांग्रेस की सोच पर उठाए सवाल

आरपीएन सिंह ने एक तरफ बीजेपी की जमकर तारीफ की तो दूसरी तरफ कांग्रेस की सोच पर भी जमकर सवाल उठाए। सिंह ने कहा कि कांग्रेस समय के साथ बदलाव नहीं कर रही। उसकी सोच संकुचित होती जा रही है।

यह भी पढ़ें - भगवंत मान का सीएम चन्नी को चैलेंज, दम है तो धुरी सीट से लड़ें चुनाव

कांग्रेस का पलटवार


आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस की ओर से भी पलटवार सामने आया है। कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद ने आरपीएन सिंह पर तंज कसा और बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछल एक साल से ज्यादा से बीजेपी के साथ सांठ-गांठ कर आरपीएन सिंह झारखंड की कांग्रेस-जेएमएम सरकार को कमजोर करने का काम कर रहे थे।