18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Goa Assembly Elections 2022: गोवा में लोगों को वोट करने पर मिलेगा रेस्टोरेंट्स, होटल, बंजी जंपिंग जैसी कई जगहों पर भारी डिस्काउंट

Goa Elections: होटल, कॉफी की दुकानों, बंजी जंपिंग और हॉट एयर बैलून की सवारी पर खास छूट, ये कुछ ऐसे ऑफर्स हैं, जो गोवा में लोगों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए दिए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Goa Assembly Elections 2022 Voters will get Discount in Restaurants

Goa Assembly Elections 2022 Voters will get Discount:

Assembly Elections: गोवा में सोमवार यानी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव का पहला मतदान शुरू होना है और प्रदेश की जनता को मतदान केंद्र तक लाने के लिए बाजार में तरह-तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट चालू किए गए हैं। होटल, कॉफी शॉप, हॉट एयर बैलून की सवारी व अन्य चीजों पर भारी छूट दी जा रही है। गोवा में 40 विधानसभा सीट हैं जिसमे कुल 301 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में उतरे हैं।


उत्तरी गोवा जिले में 30 होटल व्यवसायियों और समुद्र तट पर रेस्टोरेंट के मालिकों के एक ग्रुप ने भी 14 फरवरी को वोट डालने वाले कपल्स के लिए खाने पर भारी छूट की पेशकश की है क्योंकि मतदान की तारीख 'वैलेंटाइन डे' पर है।

गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना, रिवॉल्यूशनरी गोवांस, गोएंचो स्वाभिमान पार्टी, जय महाभारत पार्टी और संभाजी ब्रिगेड के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा 68 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें-कौन है अमित पालेकर? जानिए गोवा में 'आप' के सीएम प्रत्याशी के बारे में सबकुछ


उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी ने ट्वीट किया, '14 फरवरी, 2022 को उत्तरी गोवा जिला प्रशासन के साथ लोकतंत्र का त्योहार मनाएं। गोवा के पसंदीदा होटल व्यवसायियों/रेस्तरां मालिकों/बर्देज तालुका के रेस्टोरेंट मालिकों ने उन कपल्स के लिए एक विशेष छूट की पेशकश की है, जो 14 फरवरी 2022 को सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच अपना वोट डालने वाले हैं'।

उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'लोकतंत्र का त्योहार मनाएं. गोवा की मायेम झील में बंजी जंपिंग पर विशेष डिस्काउंट ऑफर है। जो लोग 14 फरवरी, 2022 को अपना वोट डालेंगे, वे 16 से 21 फरवरी तक पेशकश की गई विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं। बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान दिखाएं और 10 प्रतिशत छूट पाएं।'


गोवा में वोटर्स को एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज के लिए भी खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं। गोवा पर्यटन विकास निगम की ओर से उत्तरी गोवा की मायेम झील में एक बंजी जंपिंग सेंटर ने विधानसभा चुनाव में मतदान करने वाले लोगों को 10 प्रतिशत छूट की पेशकश की है।

खास छूट सिर्फ यहीं नहीं खत्म होती, दक्षिण गोवा जिले के चंदोर में वोटर्स गोवा पर्यटन की हॉट एयर बैलून की सवारी पर भी 15 प्रतिशत की छूट का फायदा ले सकते हैं। उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी ने ट्वीट किया, 'हॉट एयर बैलून गोवा पर एक विशेष छूट की पेशकश है।

जो लोग 14 फरवरी, 2022 को अपना वोट डालेंगे, वे 14 फरवरी से 14 मार्च 2022 तक विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं। मतदान के बाद इसकी सवारी के लिए आने वाले लोग 15 प्रतिशत की छूट पाएं।'

यह भी पढ़ें-Goa Assembly Elections 2022: छोटे राज्यों का विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकता: अमित शाह