6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहना योजना को लेकर MP CM पर कमलनाथ का तंज, कहा – सौदेबाजी से बनी सरकार बोल रही है सौदेबाजी की भाषा

Kamal Nath's taunt on Ladli Bahna scheme मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना पर तंज कसते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि सौदेबाजी से बनी सरकार सौदेबाजी की भाषा बोल रही है।

2 min read
Google source verification
kamal_nath.jpg

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ

लाड़ली बहना योजना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, आदर, सम्मान और स्नेह की कभी बोली नहीं लगाई जाती। इसमें कोई मोल-भाव नहीं होता। यह हृदय और भावना के विषय हैं। लेकिन कल जिस तरह से लाडली बहना योजना में आपने रकम बढ़ाने के दावे किए वह किसी भाई का प्रेम नहीं बल्कि किसी सौदागर की सौदेबाजी लग रही थी। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के अगुवाई वाली सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत शनिवार को एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रुपए की राशि को हस्तांतरित किया। साथ ही सीएम ने इस योजना के तहत आगामी वर्षों में तीन हजार रुपए तक करने का वादा किया।



बोली लगाना मध्यप्रदेश की परंपरा नहीं

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसा और कहा कि सौदेबाजी से बनी सरकार सौदेबाजी की भाषा बोल रही है। उन्होंने आगे कहा, इस तरह बोली लगाना मध्यप्रदेश की परंपरा नहीं। मध्य प्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है। हम दिल जोड़ते हैं, रिश्ते जोड़ते हैं, संबंध जोड़ते हैं। लेकिन आपका भी कोई कसूर नहीं है, सौदेबाजी की सरकार सौदेबाजी की भाषा ही बोल सकती है। आपका आत्मविश्वास हिल चुका है। प्रदेश की समस्त जनता और नारी शक्ति आपके झूठ को समझ चुकी है। सौ बार झूठ को दोहराने से वह सत्य नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें - NCP सुप्रीमो पवार का ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

मध्य प्रदेश की बहनों को सौदेबाजी की घोषणाओं पर विश्वास नहीं

कमलनाथ ने आगे कहा, इसलिए मध्य प्रदेश की बहनें सौदेबाजी की सरकार की सौदेबाजी की घोषणाओं पर विश्वास नहीं कर रही हैं। उन्हें पता है कि चार महीने बाद कांग्रेस सरकार बनेगी और उन्हें नारी सम्मान योजना में 1500 रुपए हर महीने और पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। बहनों के परिवारों को 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट हाफ मिलेगी। प्रदेश की नारी को समग्र सम्मान मिलेगा।

लाड़ली बहना योजना में पात्र की आयु घटाई

लाड़ली बहना योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की आयु न्यूनतम 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की जाएगी। बहनों को आने वाले पांच वर्ष में लखपति बनाते हुए लखपति क्लब में शामिल किया जाएगा। वर्तमान में 23 से 60 वर्ष की विवाहित बहनें योजना में पात्र हैं। बहनों की आय कम से कम 10 हजार रुपए मासिक होना चाहिए।

यह भी पढ़ें - Video : उमा भारती से MP सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद लिया

लाड़ली बहना योजना अधिकतम कितना मिलेगा जानें

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना में प्रति माह एक हजार रुपए की राशि देने के प्रावधान में संशोधन कर बहनों को क्रमश: बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा। आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में 1000 रुपए के स्थान पर क्रमश: 1250 रुपए, इसके बाद 1500 रुपए, फिर 1750 रुपए, फिर दो हजार रुपए और इसके बाद 2250 रुपए, 2500 रुपए और 2750 रुपए करते हुए राशि को तीन हजार रुपए तक बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - 12 जून को प्रियंका गांधी पहुंचेंगी फिर अमित शाह-जेपी नड्डा जनता को लुभाएंगे