1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक विधान परिषद उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

Karnataka Vidhan Parishad by-election कर्नाटक विधान परिषद की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए 30 जून को मतदान होगा। विधान परिषद की ये तीनों सीटे सदस्यों के इस्तीफों के बाद खाली हुई हैं। कर्नाटक विधान परिषद उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जगदीश शेट्टार, तिप्पनप्पा कामाकनूर और एन.एस. बोसेराजू को उम्मीदवार बनाया है।

2 min read
Google source verification
karnataka_vidhan_sabha.jpg

कर्नाटक विधान सभा

Congress announced candidates कर्नाटक विधान परिषद उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आज तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने जगदीश शेट्टार, तिप्पनप्पा कामाकनूर और एन.एस. बोसेराजू को अपना उम्मीदवार बनाया है। कर्नाटक विधान परिषद की ये तीन सीटें विधान परिषद सदस्यों के इस्तीफों के बाद खाली हुई हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बाबूराव चिंचानसुर, आर शंकर और सावड़ी लक्ष्मण ने इस्तीफा दे दिया था। अब इन तीन सीटों के लिए 30 जून को वोटिंग होगी। 30 जून को विधानसभा सदस्य सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान करेंगे। फिर शाम 5 बजे से मतगणना होगी। और देर रात में कर्नाटक विधान परिषद उपचुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा।



तीन सदस्यों ने दिया था इस्तीफा

कर्नाटक विधान परिषद से जिन तीन सदस्यों ने इस्तीफा दिया था, उनमें बाबूराव चिंचानसुर का कार्यकाल 17 जून 2024, आर शंकर का 30 जून 2026 तक और सावड़ी लक्ष्मण का 14 जून 2028 तक था। अब इनकी जगह चुन कर जाने वाले नए सदस्यों का कार्यकाल भी इनके कार्यकाल जितना ही होगा।

यह भी पढ़ें - रविशंकर प्रसाद का दावा विपक्षी नेताओं में एका नहीं, संजय-सौगत ने दिया कड़ा जवाब

30 जून होंगे चुनाव, देर रात आएगा रिजल्ट

कर्नाटक विधान परिषद उपचुनाव के लिए 13 जून को अधिसूचना जारी हो चुकी है। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 जून है। 21 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 23 जून तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 30 जून को चुनाव होंगे।

यह भी पढ़ें - Video : जब सीएम नीतीश कुमार ने कहा, सब बात होगी बाद में अभी बहुत गर्मी है