5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Manipur Assembly Elections Result 2022 : किस सीट पर कौन जीता-कौन हारा, जानिए पूरी लिस्ट

Manipur Assembly Elections Result 2022 : बीजेपी इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। कांग्रेस की करारी हार के साथ सत्ता में वापसी का सपना चकनाचूर हो गया। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र में अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है।

3 min read
Google source verification
Manipur Assembly Elections Result 2022

Manipur Assembly Elections Result 2022

Manipur Election Results 2022 Live Updates: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में हुए चुनाव की गुरुवार को गिनती की गई। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र में अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बीजेपी शुरुआती रूझाने से ही आगे रही। कांग्रेस की करारी हार के साथ सत्ता में वापसी का सपना चकनाचूर हो गया। कांग्रेस मणिपुर में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका भी खो रही है। पार्टी के शीर्ष नेताओं के सामने एक बार फिर से बड़ी चुनौती है कि आखिर किस तरह से पार्टी को एक बार फिर से जिंदा किया जाए। बीजेपी ने जादुई आंकड़ा छूते हुए 32 सीटों पर अपना कब्जा कर लिया है। वहीं, एनपीपी 8 सीट पर, एनपीएफ 5 सीट पर, कांग्रेस 4 सीट और अन्‍य 11 सीट जीतने में सफल रही।

सीएम बीरेन सिंह और पूर्व सीएम ओकराम की शानदार जीत
हींगांग सीट पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पी शरतचंद्र सिंह को 18,271 मतों से हराया। साल 2017 के चुनाव में मणिपुर के वर्तामान मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बिरेन सिंह हिंगांग सीट से विधायक चुने गए थे। एन. बिरेन सिंह इस सीट से वे लगातार 4 बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। साल 2017 के चुनाव में उन्होने तृणमूल कांग्रेस के पी. शरदचंद्र सिंह को हराया था। वहीं, पूर्व सीएम कांग्रेस के ओकराम इबोबी सिंह ने थौबल सीट से जीत गए है। ओकराम ने भाजपा के निकटतम प्रतिद्वंद्वी एल बसंत सिंह को 2,543 मतों से हराया।

यह भी पढ़ें - Manipur Assembly Elections Result 2022 : मणिपुर में भी कांग्रेस पस्त, अब मुख्य विपक्षी दल का भी दर्जा छिना!



किस सीट पर कौन जीता जानिए पूरी लिस्ट ...

सीट का नाम पार्टी का नाम उम्मीदवार
चिंगाई सीट से एनपीएफ उम्मीदवार खाशिम वासुमी
खंगाबोक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुरजकुमार ओकराम
चुराचंदपुर सीट से जेडीयू उम्मीदवार एल.एम. खौटे
हेंगलेप सीट से बीजेपी उम्मीदवार एल हाओकिप
मयंग इंफाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रविंद्र सिंह
थांगा सीट से बीजेपी उम्मीदवार टी रविंद्र सिंह
सिंघाट सीट से अन्‍य उम्मीदवार चिनलुनथांग
बिश्नुपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कोंथौजम गोविंदास
कोंथौजाम सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. सपम रंजन सिंह
येसकुल सीट से बीजेपी उम्मीदवार टी सत्यब्रत सिंह
नंबोल सीट से बीजेपी उम्मीदवार थौनाओजम बसंत कुमार सिंह
लंगथाबल सीट से बीजेपी उम्मीदवार करम श्याम
उरीपोक सीट से बीजेपी उम्मीदवार ख्वैराकपम रघुमणि सिंह
सैकोत सीट से बीजेपी उम्मीदवार पाओलियनलाल हाओकिप
मोइरांग सीट से एनपीपी उम्मीदवार टी शांति सिंह
हिंगांग सीट से बीजेपी उम्मीदवार नोंगथोम्बम बीरेन सिंह

यह भी पढ़ें - Manipur Assembly Elections Result 2022 : सीएम बीरेन सिंह ने भारी अंतर से जीती हिंगांग सीट


माओ सीट से एनपीएफ उम्मीदवार लोसी दिखो
नुंगबा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डिंगांगलुंग गंगमेई
कीशमथोंग सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सपम निशिकांत सिंह
क्षेत्रिगांव सीट से एनपीपी उम्मीदवार शेख नूरुल हसन
खुराई सीट से बीजेपी उम्मीदवार लैशांगथेम सुसिंद्रो मेइते
थौबल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ओकराम इबोबी सिंह
वांगजिंग तेन्था सीट से बीजेपी उम्मीदवार पूनम ब्रोजेन सिंह
वबगई सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. उषाम देबेन सिंह
सैकुली सीट से अन्‍य उम्मीदवार किमनेओ हाओकिप हैंगशिंग
चंदेल सीट से बीजेपी उम्मीदवार एस.एस. ओलिशो
खुंद्रकपाम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थोकचोम लोकेश्वर सिंह
उखरूल सीट से एनपीएफ उम्मीदवार राम मुइवाह
थंगमीबंद सीट से जेडीयू उम्मीदवार खुमुच्छम जोयकिसन सिंह
हिरोक सीट से बीजेपी उम्मीदवार थोकचोम राधेश्याम सिंह
हियांग्लाम सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. युमनाम राधेश्याम सिंह
वांगोई सीट से एनपीपी उम्मीदवार के लोकेन सिंह

तिपाईमुख सीट से जेडीयू उम्मीदवार एन सनाटे
फुंग्यार सीट से एनपीएफ उम्मीदवार लैशियो कीशिंग
कांगपोकपी सीट से बीजेपी उम्मीदवार नेम्चा किपजेन
सैतु सीट से निर्दलीय उम्मीदवार एच किपजेन
लिलोंग सीट से जेडीयू उम्मीदवार मोहम्मद अब्दुल नसीर
जिरीबाम सीट से जेडीयू उम्मीदवार मो. अचब उद्दीन
केइराओ सीट से बीजेपी उम्मीदवार एल रामेश्वर मीटेई
वांगखेम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कीशम मेघचंद्र सिंह
थानलोन सीट से बीजेपी उम्मीदवार वी वाल्टे
वांगखेई सीट से जेडीयू उम्मीदवार थंगजाम अरुणकुमार
थोंगजू सीट से बीजेपी उम्मीदवार थोंगम बिस्वजीत सिंह
नौरिया पखंगलकपा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सगोलशेम केबी देवी
सगोलबंद सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार इमो सिंह
कुम्बी सीट से बीजेपी उम्मीदवार सनसाम प्रेमचंद्र सिंह
काकचिंग सीट से एनपीपी उम्मीदवार मयंगलंबम रामेश्वर सिंह
लामलाई सीट से बीजेपी उम्मीदवार खोंगबंताबम इबोमचा
एंड्रो सीट से बीजेपी उम्मीदवार टी श्यामकुमार

ओइनाम सीट से एनपीपी उम्मीदवार इरेंगबाम नलिनी देवी
करोंग सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जे कुमो शॉ
तामेंगलांग सीट से एनपीपी उम्मीदवार जांगमलुंग पनमेइ
लमसांग सीट से एनपीपी उम्मीदवार पुखरामबम सुमति देवी
टेंग्नौपाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार लेटपाओ हाओकिप
पटसोइ सीट से बीजेपी उम्मीदवार सपम कुंजाकेश्वर (केबा) सिंह
सिंगजामेइ सीट से बीजेपी उम्मीदवार वाई खेमचंद सिंह
सुगनु सीट से बीजेपी उम्मीदवार मयंगलंबम बिनोद
तमेई सीट से एनपीएफ उम्मीदवार ए न्यूमाई
सेकमाई सीट से बीजेपी उम्मीदवार एच डिंगो सिंह
तदुबी सीट से एनपीपी उम्मीदवार एन. कायिसि