
UP assembly election 2022
वाराणसी. UP assembly election 2022 के लिए 10 फरवरी का दिन खास है। एक तरफ जहां पहले चरण का मतदान हो रहा है तो दूसरी तरफ सातवें व अंतिम चरण के लिए इसी दिन से नामांकन दाखिले की कार्रवाई शुरू हो गया। नामांकन दाखिले की कार्रवाई वाराणसी सहित पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 सीटों पर हो रहा है। इन सभी सीटों पर सात मार्च को मतदान होना है।
ये हैं वो जिले जहां शुरू हुआ नामांनक
पूर्वांचल के जिन नौ जिलो में गुरुवार से नामांकन दाखिले की कार्रवाई शुरू हुई है उसमें वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, आजमगढ़ और मऊ जिला है।
निर्वाचन प्रक्रिया
सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए 10 फरवरी से नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुई जो 17 फरवरी तक चलेगी। 21 फरवरी को नाम वापसी होगी। फिर सात मार्च को मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना।
इन विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिला शुरू
रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर।
कहां कितनी सीट और कितने मतदाता
जिला-सीट- मतदाता
वाराणसी-08-30,29215
जौनपुर-09-3480744
गाजीपुर-07-2807562
चंदौली-04-1433138
मिर्जापुर-05-1910585
भदोही-03-1192443
आजमगढ-10-3764275
मऊ-04-169440
वाराणसी में यहां होगा नामांकन
-वाराणसी में पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के लिए एडीएम प्रोटोकाल न्यायालय
-अजगरा (सुरक्षित) के लिए बंदोबस्त अधिकारी (चकबंदी) न्यायालय
-शिवपुर के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय
-रोहनिया के लिए एडीएम सिटी न्यायालय
- शहर उत्तरी के लिए एसीएम चतुर्थ न्यायालय
-शहर दक्षिणी के लिए एसीएम तृतीय न्यायालय
-कैंट विधानसभा क्षेत्र के लिए एडीएम वित्त न्यायालय
वाराणसी के शहरी क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशियों का नामांकन
वाराणसी के शहरी क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशियों का नामांकन दाखिला 14 व 15 फरवरी को होगा। इसके तहत कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक व बीजेपी प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव 14 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिला से पहले वो संकटमोचन मंदिर के समीप स्थित एक लॉन में समर्थकों व पदाधिकारियों का आशीर्वाद ग्रहण करने के बाद नामांकन के लिए निकलेंगे। वहीं शहर उत्तरी के विधायक रवींद्र जायसवाल 15 फरवरी को मलदहिया स्थित पटेल चौराहे के पास पार्टी के वरिष्ठजनों से आशीर्वाद ग्रहण कर निकलेंगे तो शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी दशाश्वमेध क्षेत्र स्थित चितरंजन पार्क से।
Published on:
10 Feb 2022 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
