31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखीमपुर खीरी हिंसा केस में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा हत्याकांड का मुख्य आरोपी, इस्तीफा दें : ओम प्रकाश राजभर

लखीमपुर खीरी हिंसा केस में एसआईटी ने साफ कर दिया कि किसानों पर गाड़ी चढ़ाना हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित साजिश थी। इसके बाद सत्ता पक्ष पर विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। लोकसभा में भी हंगामा मच गया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार से मांग की कि,पीएम को तत्काल अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा लेना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
OM Prakash Rajbhar

OM Prakash Rajbhar

लखनऊ. लखीमपुर खीरी हिंसा केस में एसआईटी ने साफ कर दिया कि किसानों पर गाड़ी चढ़ाना हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित साजिश थी। इसके बाद सत्ता पक्ष पर विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। लोकसभा में भी हंगामा मच गया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, लखीमपुर किसान हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने साफतौर पर कहा है कि नरसंहार एक सुनियोजित साजिश थी।

लखीमपुर खीरी हिंसा केस पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, लखीमपुर किसान हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने साफतौर पर कहा है कि नरसंहार एक सुनियोजित साजिश थी। गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। अजय मिश्रा टेनी को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं हैं, पीएम को तत्काल अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा लेना चाहिए।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव 2022 को करीब देख चुनावी रैलियां शुरू कर दी हैं। अब वो भाजपा का साथ छोड़ सपा के हमकदम बन गए हैं। इसलिए हर चुनावी रैली में जमकर भाजपा, योगी और मोदी पर बरसते हैं। उन्होंने कहाकि, भाजपा सरकार ने पिछड़ों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया। मोदी ने अच्छे दिन के सपने दिखाकर देश को गर्त में धकेल दिया है। एक शेर के जरिए ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहाकि, लड़ा के खुद आवाम को,जो चूसते है खून गरीबो का,
उनके आँखों मे खटकती है,लाल-पीली टोपियां
ये इंकलाबी टोपियां ,ये लाल-पीले रंग की टोपियां!!

अयोध्या में पहली बार 11 सीएम व आठ डिप्टी सीएम एक साथ करेंगे रामलला के दर्शन