5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालंधर में बोले पीएम मोदी- मेरी इच्छा थी कि ‘देवी मां’ का आशीर्वाद लूं, लेकिन पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए

Punjab Assembly Election 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंजाब के जालंधर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मंच से सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों ने यहां रोजगार खत्म कर दिया। पीएम मोदी ने नवा पंजाब का भी नारा दिया।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Feb 14, 2022

Punjab Assembly Election 2022 PM Narendra Modi Addresses In Jalandhar Rally

Punjab Assembly Election 2022 PM Narendra Modi Addresses In Jalandhar Rally

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पंजाब के जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने पंजाब को गुरुओं, पीरों, फकीरों, क्रांतिकारियों की धरती बताते हुए कहा कि यहां आना बहुत बड़ा सुख है। मैं सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए जालंधर की धरती से शक्तिपीठ देवी तालाब की देवी माता त्रिपुरमालिनी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं उन्होंने शक्तिपीठ देवी त्रिपुर मानिनी को नमन किया और कहा कि 'मेरी इच्छा थी कि कार्यक्रम के बाद देवी जी का जाकर दर्शन करूं लेकिन यहां की पुलिस, यहां के प्रशासन ने हाथ खड़ा कर दिया। कहा, हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे। आप हेलिकॉप्टर से ही चले जाइए। पीएम मोदी ने कहा, ये हाल है पंजाब की सरकार का। उन्होंने कहा, 'मैं मां दोबारा जरूर आउंगा और मां के चरणों में शीश झुकाकर रहूंगा।'

पीएम मोदी ने कहा कि, अकाली दल को हमने हमेशा अपना बड़ा भाई माना, लेकिन बादल साहब ने अपने बेटे को ही डिप्टी सीएम बना दिया। हम चाहते तो सरकार गिरा सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया।

यह भी पढ़ें - पंजाब की सियासी जंग आसमान पर: पीएम मोदी के आने से सीएम चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की इजाजत


पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जहां भी सरकार हो, चलाता एक ही परिवार है। ये परिवार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए सरकार चलाता है। कांग्रेस की नीतियों की वजह से ही पंजाब में रोजगार खत्म हो गया।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पंजाब को नशा माफिया के हवाले करना चाहती है। उन्होंने कांग्रेस में अंदरुनी कलह पर भी तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि आपस में लड़ने वाले लोग स्थिर सरकार नहीं दे सकते।


पीएम ने कहा, ‘पंजाब ने मुझे तब रोटी खिलाई है जब मैं बीजेपी का एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर यहां गांव-गांव में काम करता था। पंजाब ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मैं इसका कर्ज उतारने के लिए जितनी सेवा करता हूं, मुझे उतनी ही और मेहनत करने का मन करता है।


पीएम मोदी ने कहा, अब मेरी ये सेवा 'नवा पंजाब' के संकल्प के साथ जुड़ गई है। उन्होंने नवा पंजाब का नारा दिया और कहा कि पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। पंजाब के एक-एक व्यक्ति को, मेरे नौजवानों को मैं विश्वास देने आया हूं कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहने देंगे।


- पीएम मोदी ने पंजाब को क्रांतिकारियों की धरती बताया और सरदार भगत सिंह से लेकर उधम सिंह और महाराजा रणजीत सिंह तक को याद किया। उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती वो धरती है जिसने देश को दिशा दी है, देश को हौसला दिया है।
- करतारपुर में हमने भव्य कॉरिडोर बनवाया
- सरकार की तिजोरी से किसानों को खाद दिया
- कांग्रेस हमेशा आपके जख्मों पर नमक छिड़का
- ‘पंजाब में NDA गठबंधन की सरकार बनेगी अब ये पक्का है. पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा

यह भी पढ़ें - Punjab Election 2022: प्रियंका गांधी के सामने सिद्धू ने जाहिर की नाराजगी, कहा- मंच पर नहीं देंगे भाषण