
Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा और कांग्रेस की दो सूचियां आ चुकी हैं। तीसरी कभी भी आ सकती है। लेकिन दोनों ही पार्टियों में प्रत्याशियों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। कई और सीटों पर दावेदार और उनके समर्थक प्रत्याशी के विरोध में खड़े हो गए। पार्टी के बड़े नेता डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर सीटों पर अब भी सफलता नहीं मिली।
पीलीबंगा : भुगतेगी पार्टी टिकट न मिलने से निराश पूर्व विधायक दोपती मेघवाल बगावत के मूड में हैं। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में दोपती ने कहा कि भाजपा ने मनमर्जी करते हुए कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत किया है। इसका खमियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा। भाषण के दौरान दोपदी के आंसू छलक पड़े। कार्यकर्ताओं ने जल्दी ही पीलीबंगा में तीन बत्ती चौक पर महासभा कर चुनाव लड़ने की घोषणा करने की बात कही।
प्रतापगढ़: भाजपा ने पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे और प्रत्याशी का विरोध हुआ है। वरिष्ठ भाजपा नेता लच्छीराम मीणा और युवा नेता ईश्वर मीणा और उनके समर्थकों ने वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए टिकट बदलने की मांग की।
डग: झालावाड़ जिले की डग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा विधायक कालूराम मेघवाल को जनसंप अभियान के पहले दिन ही विरोध का सामना करना पड़ा। इसके चलते उन्हें बिना जनसंपर्क ही वहां से लौटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि मेघवाल ने वादे पूरे नहीं किए और अब भाजपा द्वारा दोबारा इन्हें टिकट से नाराजगी है।
बीकानेर: बीकानेर पूर्व सोट से प्रत्याशी के विरोध में भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका के नेतृत्व मैं लोगों ने जूनागढ़ किले से कोटगेट तक पैदल मार्च किया। शीर्ष नेतृत्व से टिकट पर पुनर्निधार की मांग की।
चित्तौडगढ़ : भाजपा से टिकट कटने के बाद से ही विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या बगावती तेवर दिखा रहे हैं। जिले में कई स्थानों पर उनके समर्थन में प्रदर्शन भी हो रहे हैं। आक्या गुरुवार को अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी कर रहे हैं।
मनोहरथाना: भाजपा प्रत्याशी गोविंद रानीपुरिया को टिकट देने का विरोध करते हुए प्रदर्शन और बैठक की।
सवाईमाधोपुर : पिछले चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी रही आशा मीणा इस बार खुद का टिकट कटने से नाराज नजर आई। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि गुरुवार को मैं त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन कर अपने कार्यालय
का उद्घाटन करूंगी।
जालोर : जालोर से जोगेश्वर गर्ग को टिकट देने के बाद यहां भी बगावत सामने आने लगी है। भाजपा जिला मंत्री पवनी मेघवाल ने सुराणा गांव में एक जनसभा कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है ।
कांग्रेस: खुलकर आ रहे सामने
पुष्कर: पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है। हालांकि बाहेती ने इसकी घोषणा नहीं की है। लेकिन उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में अपने गांव पहुंचकर ग्रामीणों का मन टटोला। ग्रामीणों ने चुनाव लड़ने और समर्थन की बात कही।
महुवा: स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को बैठक में विधायक ओमप्रकाश हुडला को टिकट देने पर आकोश व्यक्त किया। दूसरे दावेदार व समर्थकों का कहना है कि कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया जो कि पार्टी की विचारधारा से बहुत दूर है। पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि अन्य पार्टी की विचारधारा रखने वाले व्यक्ति को टिकट देना कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा।
सवाईमाधोपुर: कांग्रेस से दावेदारी कर रहे लईक अहमद ने भी अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की।
Published on:
26 Oct 2023 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
