7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस-बीजेपी के बीच 20 और सीटों पर तस्वीर साफ, अब तक 166 सीटों पर मुकाबला तय

Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार देर रात 22 सीटों की छठी सूची जारी कर दी। इसके साथ ही 20 और सीटों पर कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवारों की आमने-सामने की तस्वीर साफ हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
congress_candidate_list_2.jpg

Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार देर रात 22 सीटों की छठी सूची (Congress Candidate List) जारी कर दी। इसके साथ ही 20 और सीटों पर कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवारों की आमने-सामने की तस्वीर साफ हो गई है। इससे पहले 146 सीटों पर उम्मीदवारों का मुकाबला तय हो चुका था। इस तरह अब तक 166 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी आमने-सामने हो चुके हैं। शेरगढ़ से मीना कंवर और शाहपुरा से मनीष यादव को टिकट मिला है। वहीं भरतपुर सीट आरएलडी के लिए छोड़ी गई है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव: कभी बांटते थे टिकट, आज खुद कर रहे इंतजार

सीट- कांग्रेस- भाजपा
संगरिया- अभिमन्यु पूनिया- गुरदीप सिंह शाहपीनी
भादरा- अजित बेनीवाल- संजीव बेनीवाल
डूंगरगढ़- मंगलाराम गोदारा- ताराचंद सारस्वत
पिलानी (एससी)- पीतराम काला- राजेश दहिया
दांतारामगढ़- वीरेन्द्र सिंह- गजानंद कुमावत
चौमूं- शिखा मील बराला- रामलाल शर्मा
आमेर- प्रशांत शर्मा- सतीश पूनिया

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: भाजपा-कांग्रेस में 22 नेताओं ने बागी होकर भरा नामांकन, प्रत्याशियों की उड़ी नींद, डैमेज कंट्रोल भी फेल

जमवारामगढ़ (एसटी)- गोपाल लाल मीणा- महेन्द्र पाल मीणा
हवामहल- आर.आर. तिवाड़ी- बालमुकुन्दाचार्य
विद्याधर नगर- सीताराम अग्रवाल- दीया कुमारी
अलवर शहर- अजय अग्रवाल- संजय शर्मा
मालपुरा- घासीलाल चौधरी- कन्हैयालाल चौधरी
मेड़ता (एससी)- शिवरतन वाल्मीकि- लक्ष्मणराम मेघवाल
फलौदी- प्रकाश छंगाणी- पब्बाराम विश्नोई
लोहावट किशनाराम बिश्नोई गजेन्द्र सिंह खींवसर
सूरसागर शहजाद खान देवेन्द्र जोशी
आहोर सरोज चौधरी छगन सिंह राजपुरोहित
चौरासी (एसटी) ताराचंद भगौरा सुशील कटारा
भीलवाड़ा ओम नारायणीवाल विट्ठलशंकर अवस्थी
लाडपुरा- नईमुद्दीन गुड्डू- कल्पना देवी
शिव-अमीन खां- स्वरूप- सिंह खारा