
वाराणसी कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्र का नामांकन जुलूस
वाराणसी. UP assembly elections 2022 के सातवें चरण के मतदान के लिए बुधवार को वाराणी कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा ने भारी जनसमर्थन के साथ नामांकन किया। इससे पूर्व संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन कर एयरपोर्ट जाते समय नरिया क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने रूक कर डा. राजेश मिश्र को बधाई दी। साथ ही हाथ हिला कर पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।
बता दें कि डॉ राजेश मिश्रा बनारस में कैंट विधानसभा से अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी हैं। बुधवार को उनका नामांकन जुलूस बनारस हिंदू विश्वविद्यालय सिंह द्वार से प्रारम्भ हुआ। नामांकन जुलूस निकलने से पूर्व डॉ मिश्रा ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूरा क्षेत्र महामना अमर रहे राजेश मिश्रा जिंदाबाद के नारे से गूंजता रहा। लंका गेट पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और एनएसयूआई के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
नामांकन जुलुस अस्सी चौराहा पर पहुंचने पर काशी के विद्वत ब्राह्मण समाज ने स्वस्ति वाचन करके कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मिश्रा का अभिवादन कर उनकी जीत का आशीर्वाद दिया। भदैनी क्षेत्र में पुष्कर क्षेत्र के लोगों ने अपने छतों से पुष्प वर्षा की। सड़क किनारे डॉ राजेश मिश्रा की प्रतीक्षा कर रहे लोगों ने डॉ मिश्रा का माल्यार्पण करते हुए उन्हें माता रानी की चुनरी ओढ़ाई और जीत का आशिर्वाद दिया। शिवाला से सोनारपुरा पंहुचने पर कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह दिखा और राजेश राजेश, पंजा- पंजा के नारों से गूंज क्षेत्र गूंज उठा। मदनपुरा, जंगमबाड़ी से होते हुए गोदौलिया जुलुस पंहुंचा। जगह-जगह स्वागत समारोह एवं माल्यार्पण की श्रृंखला चलती रही। गिरजाघर पर जय राजेश तय राजेश नारे लगे। गुरुबाग गुरुद्वारा रोड पार करता हुआ जुलुस जनसैलाब के रूप में परिवर्तित हो गया था। कमच्छा स्थित बटुक भैरव मंदिर से रथयात्रा होते हुए नामांकन जुलूस सिगरा पहुंचा। सिगरा पहुंच कर डॉ मिश्र भारत माता मंदिर में गए और मां भारती को नमन कर यात्रा आगे बढ़ाई।
नामांकन जुलुस में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजीव सिंह, किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना ", अनिल श्रीवास्तव, विरेंद्र कपूर, दुर्गा प्रसाद मिश्र, श्वेता राय, रौशनी कुशल जायसवाल, ऋतु पाण्डेय, बुनकर नेता मो. अकरम , वीणा पाण्डेय, रईस अहमद, वरून सिंह "विषेन", अजय सिंह"शिवजी, जेपी तिवारी, मुहम्मद सईद, प्रमोद माझी, विकास सिंह, धनंजय त्रिपाठी, मनीष सिनहा, जागृति राही , चिन्ता मणि सहित हजारो लोग शामिल थे।
Published on:
16 Feb 2022 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
