
चेन्नई.
डा. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Dr. MGR Chennai Railway station) पर चुनाव आयोग की उडऩ दस्ता टीम (Election Special Squad) ने बुधवार को एक यात्री से 8.82 किलो सोना जब्त किया है। यह यात्री कोयम्बत्तूर से चेन्नई रेलवे स्टेशन आने वाली Train में सवार था। विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) को लेकर डा. एमजीआर चेन्नई रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ समेत उडऩ दस्ते (RPF Election Special Squad) और निगरानी टीम गठित कर दी गई है।
बुधवार को चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ विशेष उडऩ दस्ता के अधिकारी दीलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम रेलवे स्टेशन पर जांच कर रही थी, उसी दौरान उन्होंने कोयम्बत्तूर से चेन्नई एक यात्री को संदेह होने पर रोका और पूछताछ की। उसके सामान की तलाशी ली गई जिसमें 8.82 किलो सोना मिला। जिस यात्री के पास से सोना मिला वह उससे संबंधित संतोषजनक जबाब और प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में पता चला कि जब्त सोना एक नामी ज्वेलरी शोरूम का है जिसे कोयम्बत्तूर से चेन्नई पहुंचाया जा रहा था। इस पर टीम ने सोने को सील कर उसे जमा कराने को हार्बर निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव उडऩ दस्ता टीम-2 के प्रमुख वेंकटेश कुमार के सुपुर्द कर दिया।
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों, पार्टियों द्वारा वोटरों को अपने पाले में करने को पैसा, शराब भी बांटा जाता है। इस पर अंकुश लगाने को अधिकारियों के नेतृत्व में उडऩ दस्ता टीम बनाया गया है।
Published on:
24 Mar 2021 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
