25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BRS पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा – पीएम मोदी के हाथ में है तेलंगाना सीएम का रिमोट कंट्रोल

Congress leader Rahul Gandhi Public Meeting in Khammam Telangana तेलंगाना के खम्मम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा आपके मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है। तेलंगाना राष्ट्र समिति TRS को अब भारत राष्ट्र समिति BRS के नाम से जाना जाता है।

2 min read
Google source verification
rahul_gandhi.jpg

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव इस वर्ष होंगे। चुनाव प्रचार शुरू हो गए है। तेलंगाना के खम्मम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा आपके मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है। राहुल गांधी ने कहा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सोचते हैं कि वे राजा हैं और तेलंगाना उनका राज्य। उनकी पार्टी भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) भाजपा रिश्तेदार समिति की तरह है। कांग्रेस हमेशा संसद में भाजपा के खिलाफ खड़ी रही है। लेकिन केसीआर की पार्टी ने भाजपा की बी टीम की तरह काम किया है।



टीआरएस ने भाजपा की पूरी मदद की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के खम्मम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जब हमने संसद में किसानों का मुद्दा उठाया टीआरएस ने भाजपा की पूरी मदद की। जो भी नरेंद्र मोदी चाहते हैं, आपके मुख्यमंत्री कर देते हैं क्योंकि आपके मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है।

यह भी पढ़ें - पवार की 'पावर' छीन कर अजित पवार बने शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम, इन सात नेताओं ने भाजपा को दोषी बताया

देश को जोड़ रही है कांग्रेस की विचारधारा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा, भारत जोड़ो यात्रा के बाद तेलंगाना में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। जब हम यात्रा में यहां से निकले तो आपने अपनी पूरी शक्ति यात्रा को दी। एक तरफ हमारी विचारधारा देश को जोड़ रही है और दूसरी तरफ नफरत और हिंसा की विचारधारा है।

भाजपा के चारों टायर पंक्चर

राहुल गांधी ने कहा, तेलंगाना में भाजपाखुद ही खत्म हो गई है। उसके चारों टायर पंक्चर हो गए हैं। हमने अन्य विपक्षी दलों से कह दिया है कि कांग्रेस ऐसे किसी भी गुट में शामिल नहीं होगी, जिसमें बीआरएस शामिल है।

यह भी पढ़ें - एनसीपी पर अजित पवार ने ठोका दावा, कहा - पार्टी और चुनाव चिन्ह है मेरा

दिसंबर में होंगे चुनाव

तेलंगाना विधानसभा चुनाव दिसंबर 2023 में होंगे। राहुल गांधी की इस रैली से कांग्रेस तेलंगाना में चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी।

यह भी पढ़ें - Video : संजय राउत की भविष्यवाणी, कुछ दिनों में महाराष्ट्र को एक और मुख्यमंत्री मिलेगा