24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal Assembly Elections 2021: उद्योग बंद हुए तो बेरोजगारी बढ़ी, जो विकास हुआ उस पर परिवर्तन की हवा हावी!

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) के तहत पूर्वी मेदिनापुर की इन तीन सीटों पर शिशिर अधिकारी और उनके परिवार का माना जाता है असर। यहां रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा, कमीशनखोरी का लगता रहा है आरोप। वहीं, दीघा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का रामनगर सीट पर मिल सकता है फायदा।

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Mar 24, 2021

nandi.jpg

देवेंद्र गोस्वामी।

पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है दीघा बीच। समुद्र के किनारे हर सीजन में हजारे पर्यटक दिख जाते हैं। पूर्वी मेदिनीपुर केे रामनगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इस पर्यटन स्थल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विकसित किया है। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संसाधन जुटाए गए हैं। जमकर सौंदर्यीकरण हुआ है।

चुनावी फिजा का यहां के सैलानियों पर कोई असर नहीं है। सियासी चर्चा की जगह खुद में ही व्यस्त दिख रहे हैं। ओल्ड और न्यू दीघा में कहीं भी चुनावी बैनर-पोस्टर नजर नहीं आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जरूर कहीं-कहीं घरों के बाहर चुनाव के रंग दिख रहे हैं। इसे लेकर दीघा के व्यवसायी स्वप्न दास का कहना है कि यहां बहुत काम हुआ है। पिछले दस साल में हर तरह की सुविधा जुटाई गई है। इसी को देखते हुए तृणमूल ने फिर से अखिल गिरि को प्रत्याशी बनाया है। जबकि भाजपा ने लेफ्ट से पाला बदलकर आए स्वदेश रंजन नायक को मौका दिया है। तृणमूल जहां विकास कार्यों के बल पर सीट बचाने की उम्मीद जता रही है।

वहीं भाजपा प्रत्याशी को केंद्र की योजनाओं और अब पार्टी में शामिल शिशिर अधिकारी के नाम का विश्वास है। समीकरण के अनुसार भाजपा को उम्मीद है कि लेफ्ट के वोट को अपने पाले में लाने में सफल होंगे। पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग साइलेंट वोटर साबित हो रहे हैं। ये मान रहे हैं कि विकास हुआ है लेकिन दबी जुबान पोरिबर्तन की भी चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मोदी की नंदीग्राम में रैली से ठीक पहले टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लगाया यह आरोप

भाजपा और तृणमूल में सीधा मुकाबला
कांथी उत्तर और कांथी दक्षिण विकसित कस्बा दिखेगा। इसका कारण है, वर्षों से म्यूनिसिपल से लेकर विधानसभा और संसद तक में अधिकारी परिवार का प्रतिनिधित्व। कांथी दक्षिण में इस बार शिक्षकों के बीच लड़ाई है। भाजपा ने रिटायर्ड शिक्षक अरुप कुमार दास को टिकट दिया है। वहीं, तृणमूल से ज्योतिर्मय कर मैदान में हैं। वे प्रोफसर रह चुकी हैं। पहले वे पताशपुर विधानसभा की प्रत्याशी थीं। यह सीट तृणमूल के स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिका भट्ट के पास थी। वे कोलकाता के हैं, इस बार उन्हें राजधानी में ही मौका मिल गया है। लेफ्ट से अनुरूप पंडा मैदान में जरूर हैं लेकिन वे परिणाम को बहुत ज्यादा प्रभावित करते नहीं दिख रहे हैं। कांथी उत्तर में भाजपा ने चार महीने पहले तृणमूल से पार्टी में आईं काउंसलर सुनीता सिन्हा को मैदान में उतारा है। तृणमूल से तरूण जना टक्कर दे रहे हैं। दोनों सीटों पर स्थानीय प्रत्याशियों के बजाय भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चुनाव लड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:- ममता बोलीं- मुझे धमकी मत देना, अगर धमकाया तो उसका मुकाबला करूंगी

बंद उद्योगों को लेकर उदासीनता
सेंट्रल कांथी के व्यवसायी एसपी प्रधान ने बताया कि मजना में कई बड़े काजू प्रोसेसिंग यूनिट थे। करीब 1000 करोड़ का कारोबार होता था। जीएसटी लागू होने के बाद ये बंद होने लगे। अब केवल 30 प्रतिशत यूनिट बची हैं। चिंगड़ी मछली का पालन और प्रोसेसिंग भी तीन साल से बंद है। इससे जुड़े हजारों लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। सेना से रिटायर्ड विश्वजीत माइती का कहना है कि नए उद्योग नहीं खुल नहीं रहे हैं। रोजगार सबसे बड़ी समस्या है। मौजूदा सरकार हजार रुपए का भत्ता दे रही है, इससे क्या होगा। सरकारी विभागों में भर्ती बंद है। बेरोजगारों की फौज तैयार हो गई है। इन मुद्दों को दूर करने की पहल नहीं हो रही है।