16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022: दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में से 147 दागी, इनमें 113 पर गंभीर आरोप

दूसरे फेज में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग है। एडीआर के मुताबिक दूसरे फेज के 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया। इनमें से 584 में से 147 (25 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं गंभीर आपराधिक मामलों वाले 113 प्रत्याशी (19 फीसदी) हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Assembly Elections 2022: दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में से 147 दागी

UP Assembly Elections 2022: दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में से 147 दागी

UP Assembly Elections 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है। वहीं यूपी इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड्स की सूची जारी की है। इस सूची के मुताबिक दूसरे फेज में चुनाव लड़ने वाले 586 में से 147 उम्मीदवार दागी हैं। इनमें से 123 पर गंभीर आरोप हैं। आपको बता दें कि दूसरे फेज में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग है। एडीआर के मुताबिक दूसरे फेज के 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया। इनमें से 584 में से 147 (25 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं गंभीर आपराधिक मामलों वाले 113 प्रत्याशी (19 फीसदी) हैं।

सबसे ज्यादा दागी सपा में

सूची के मुताबिक सबसे ज्यादा दागी समाजवादी पार्टी के हैं। सपा के कुल 52 उम्मीदवारों में से 35 उम्मीदवार यानि कि 67 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान पर हैं।

यह भी पढ़ें: यह फैसले की घड़ी है, बीएसपी बेहतर विकल्प : मायावती

देखिये आँकड़े - किस पार्टी के कितने दागी मैदान में-

गंभीर आपराधिक मामले -

यह भी पढ़ें: क्या चलेगा गठबंधन का समीकरण या फिर छाएगा भगवा ध्रुवीकरण

आजम खान पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले

दूसरे चरण में उम्मीदवारों के घोषित आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर रामपुर से सपा के आजम खान हैं। आजम खान पर 87 मामले हैं। दूसरे स्थान पर चमरौआ से सपा के नासीर अहमद खान के ऊपर 30 मामले हैं। तीसरे स्थान पर सपा के ही स्वार विधानसभा से मोहम्मद अब्दुल्लाह आजम खान हैं। वहीं, छह उम्मीदवारों ने महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं। एक उम्मीदवार ने हत्या से संबंधित और 18 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या के प्रयास से जुड़ा मामला घोषित किया है।