scriptup assembly election 2022 imran msood noman msood radha krishna sharma | UP Assembly Election 2022: दल-बदल का दौर शुरू, पश्चिमी यूपी के इन तीन दिग्गजों ने बदला पाला | Patrika News

UP Assembly Election 2022: दल-बदल का दौर शुरू, पश्चिमी यूपी के इन तीन दिग्गजों ने बदला पाला

locationलखनऊPublished: Jan 11, 2022 08:00:55 am

Submitted by:

Vivek Srivastava

UP Assembly Election 2022: यूपी की सियासत में गहमागहमी बढ़ गयी है। सभी दल पूरी तैयारी के साथ मैदान में आ गये हैं। वहीं इसी बीच दल बदल का दौर भी शुरू हो गया है नेताओं की पार्टी के प्रति निष्ठा भी बदलने लगी है। सोमवार को पश्चिमी यूपी के तीन नेताओं ने पाला बदल दिया है।

UP Assembly Election 2022: यूुपी की सियासत में शुरू हुआ दल बदल का दौर
UP Assembly Election 2022: यूुपी की सियासत में शुरू हुआ दल बदल का दौर
UP Assembly Election 2022: लखनऊ. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही यूपी की सियासत में गहमागहमी बढ़ गयी है। सभी दल पूरी तैयारी के साथ मैदान में आ गये हैं। वहीं इसी बीच दल बदल का दौर भी शुरू हो गया है नेताओं की पार्टी के प्रति निष्ठा भी बदलने लगी है। सोमवार को पश्चिमी यूपी के तीन नेताओं ने पाला बदल दिया है। ये तीन नेता हैं, कांग्रेस के इमरान मसूद जो अब सपा में शामिल हो गये हैं। दूसरे हैं उन्हीं के जुड़वा भाई नोमान मसूद जो रालोद छोड़कर बसपा में शामिल हो गये हैं तो तीसरा नाम है बदायूँ के बिल्सी से बीजेपी विधायक राधा कृष्ण शर्मा का। राधा कृष्ण शर्मा अब बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो गये हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.