2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Election 2022: एआईएमआईएम ने घोषित किए 8 और प्रत्याशियों के नाम, जानें दूसरी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट

UP Election 2022- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। एआईएमआईएम ने आठ सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। जिन आठ उम्मीदवारों के नाम घोषित हैं उनमें सात मुस्लिम और एक हिंदू शामिल है।

2 min read
Google source verification
UP Election 2022 AIMIM issued second List of Candidates

UP Election 2022 AIMIM issued second List of Candidates

लखनऊ.UP Election 2022. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। एआईएमआईएम ने आठ सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। जिन आठ उम्मीदवारों के नाम घोषित हैं उनमें सात मुस्लिम और एक हिंदू शामिल है। इससे पहले रविवार को पार्टी ने नौ उम्मीदवारों की घोषणा की थी। बता दें कि एआईमआईएम चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस बार यूपी विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। अब तक कुल 17 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो चुकी है।

इन चेहरों पर पार्टी ने लगाया दांव

एआईएमआईएम के चीफ शौकत अली ने सोमवार देर शाम उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसमें पंडित मनमोहन झा उर्फ गामा को गाजियाबाद की सहिबाबाद से टिकट मिला है। इसके अलावा सात मुस्लिम चेहरों पर पार्टी ने दांव लगाया है। अयोध्या की रुदौली से शेप अफगान, फर्रुखाबाद की भोजपुर सीट से तालिब सिद्दीकी, झांसी के झांसी सदर सादिक अली, मुज्जफरनगर की सदर सीट से इंताएजार अंसारी, मुजफ्फरनगर की चरथवाली सीट से ताहिर अंसारी, बरेली की बिथरी चैनपुर से तौफीक परधानी और बलरामपुर की उथरौला सीट से डॉ. अब्दुल मन्नान को टिकट दिया है। यह सभी सात सीटें उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं।

यह भी पढ़ें: शिवपाल ने कहा, अखिलेश हमारे नेता, 'साइकिल' निशान पर लड़ेंगे चुनाव, अपर्णा यादव को पहले पार्टी में करना चाहिए काम

पहली सूची में 9 उम्मीदवार घोषित

इससे पहले एआईएमआईएम ने पहली सूची जारी की थी। इसमें गाजियाबाद की लोनी सीट से डॉ. मेहताब, हापुढ़ की गढ़मुक्तेश्वर सीट से फुरकान चौधरी और धौलाना से हाजीर आरिफ, मेरठ की सिवालखास सीट से रफत खान, सरधना सीट से जीशान आलम, किठौर से तस्लीम अहमद, सहारनपुर जिले की बेहट सीट से अमजद अली और देहात सीट से मरगूब हसन और बरेली जिले की बरेली सीट पर शाहीन रजा खान को उम्मीदवार बनाया गया है।