scriptUP Election 2022 BJP leaders demands tickets for family members | भाजपा की दर्जनभर सीटें पुत्र मोह-पत्नी मोह में फंसीं, पार्टी के बड़े नेताओं को सूझ नहीं रह कोई रास्ता | Patrika News

भाजपा की दर्जनभर सीटें पुत्र मोह-पत्नी मोह में फंसीं, पार्टी के बड़े नेताओं को सूझ नहीं रह कोई रास्ता

locationलखनऊPublished: Jan 15, 2022 09:08:53 pm

भाजपा के कई बड़े नेताओं ने अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट मांग लिया है,इससे पार्टी के बड़े नेता असमंजस में हैं। कोई अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहा है तो कोई पत्नी के लिए। भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की नाराजगी का कारण भी उनके बेटे को टिकट न मिलना था।

भाजपा की दर्जनभर सीटें पुत्र मोह-पत्नी मोह में फंसीं, पार्टी के बड़े नेताओं को सूझ नहीं रह कोई रास्ता
भाजपा की दर्जनभर सीटें पुत्र मोह-पत्नी मोह में फंसीं, पार्टी के बड़े नेताओं को सूझ नहीं रह कोई रास्ता
भारतीय जनता पार्टी के लिए परिवारवाद मुसीबत बन गया है। भाजपा के कई बड़े नेताओं ने अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट मांग लिया है,इससे पार्टी के बड़े नेता असमंजस में हैं। कोई अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहा है तो कोई पत्नी के लिए। भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की नाराजगी का कारण भी उनके बेटे को टिकट न मिलना था। ऐसे में अब पार्टी किसी और का टिकट काटकर उस नेता को नाराज नहीं करना चाहती। इसलिए दर्जनभर से ज्यादा सीटें पुत्रमोह और पत्नी मोह में फंस गयी हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.