
UP Election 2022: 15 जनवरी से पहले यूपी में कभी भी लागू हो सकती है अचार संहिता, जल्द निपटाएं अपने जरूरी काम
लखनऊ. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से पूरा यूपी इस वक्त दहशत में है। इस के बावजूद यूपी के सभी राजनीतिक दलों ने एकमत से विधानसभा चुनाव 2022 समय पर करने की सहमति प्रदान की है। इस मंजूरी के बाद चुनाव आयोग अब एक हफ्ते बाद किसी भी दिन यूपी में चुनाव की घोषणा कर सकती है। और इस ऐलान के बाद यूपी में आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) लागू हो जाएगी। जनवरी के दूसरे हफ्ते में यदि आचार संहिता लागू होती है तो ये पिछली बार से एक हफ्ते की देरी से होगी। साल 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हो गयी थी।
9 जनवरी के बाद हो सकती है घोषणा
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि, जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव 2022 की घोषणा हो जाएगी। बताया जा रहा है कि, पीएम नरेंद्र मोदी की लखनऊ में 9 जनवरी को एक विशाल रैली होने वाली है, इस दिन वे भाजपा की जनविश्वास यात्रा का समापन करेंगे। ऐसी संभावना है कि, पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के बाद किसी भी दिन चुनाव आयोग पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर देगा। इस हिसाब से 9 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है।
इस वक्त आएंगे चुनाव 2022 के नतीजे
चुनाव के ऐलान से लेकर पहले चरण के मतदान के बीच 35 दिन का समय लग जाता है। इतना ही समय नोटिफिकेशन जारी करने, नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने, नामांकन पत्रों की जांच करने और उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने का समय देने में लग जाता है। इस तरह 4-5 हफ्ते का समय लग जाएगा। इसके बाद वोटों की गिनती और नतीजे जारी करते करते एक हफ्ते का समय और लग जाता है। यानी मार्च का दूसरा हफ्ता तब तक आ जाएगा। 2017 में 11 मार्च को नतीजे आये थे।
तैयार रहिए बजने वाला है चुनावी बिगुल
संवैधानिक बंधन ये है कि विधानसभा की पहली बैठक 14 मई 2022 तक हो जाए। मतलब साफ है कि इस डेट लाइन से पहले नई विधानसभा का गठन होना चाहिए। चुनाव 2017 में 15 मई को विधानसभा की पहली बैठक हुई थी। अब यदि मार्च के दूसरे हफ्ते में सरकार बन जायेगी तो उसके पास 14 मई तक का पर्याप्त समय रहेगा लेकिन ये देरी नहीं की जायेगी। चुनाव के तुरंत बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं। ऐसे में चुनाव में देरी की संभावना नहीं है तो तैयार रहिये चुनावी बिगुल सुनने के लिए।
4 जनवरी को हुआ था चुनाव 2017 का ऐलान
चुनाव 2017 का ऐलान 4 जनवरी हुई था। यूपी विधानसभा चुनाव 2017 की वोटिंग सात चरणों में 11 फरवरी से 8 मार्च तक के बीच में हुई थी। विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 11 मार्च को आये थे। और यूपी की सत्ता की बागडोर पहली बार एक योगी के हाथों में आई वह दिन था 19 मार्च 2017। जब योगी आदित्यनाथ ने यूपी के नए सीएम पद की शपथ ली थी। 15 मई को विधानसभा की पहली बैठक हुई थी। साल 2022 में 14 मई को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जाएगा।
Updated on:
01 Jan 2022 05:03 pm
Published on:
01 Jan 2022 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
