25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022 : बीएसपी की सरकार बनाएं, भारी वोटिंग करें : मायावती

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सातवें चरण की वोटिंग जारी है। अधिक से अधिक वोटिंग के लिए मतदाताओं को जागरुक करते हुए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, यूपी में पूर्वांचल के 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीट पर आज 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में वोटरों की भारी भागीदारी जरूरी।

2 min read
Google source verification
UP Assembly Election 2022 : बीएसपी की सरकार बनाएं, भारी वोटिंग करें : मायावती

UP Assembly Election 2022 : बीएसपी की सरकार बनाएं, भारी वोटिंग करें : मायावती

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सातवें चरण की वोटिंग जारी है। अधिक से अधिक वोटिंग के लिए मतदाताओं को जागरुक करते हुए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, यूपी में पूर्वांचल के 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीट पर आज 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में वोटरों की भारी भागीदारी जरूरी ताकि आपके वोट की ताकत से छलावा व वादाखिलाफी आदि से मुक्त जनहित व जनकल्याण को समर्पित आपकी आजमाई हुई बीएसपी सरकार यहां बन सके, जिसमें ही सबका हित सुरक्षित।

केवल बीएसपी पर ही भरोसा उचित

अन्य विपक्षी दलों के चेहरे का खुलासा करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को ट्विट करते हुए कहाकि, साथ ही, जातिवादी, साम्प्रदायिक, संकीर्ण, द्वेषपूर्ण व अहंकारी सोच से काम करने वाली सरकार से मुक्ति मिल सके जिसकी चक्की में यूपी की जनता पिछले 10 वर्षों से पीस रही है तथा ’अच्छे दिन’ के इंतजार में कभी सपा तो कभी भाजपा पर बेवजह भरोसा करती रही है। केवल बीएसपी पर ही भरोसा उचित।

यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022 : पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं : पीएम मोदी

बेहतर यूपी बनाने का ईमानदार प्रयास जारी रखें

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहाकि, बीएसपी का यूपी में पिछले चारों शासनकाल की ’बातें कम व काम अधिक’ का बेहतरीन रिकार्ड प्रत्यक्ष प्रमाणों के साथ जनता के सामने है। इसीलिए सर्वसमाज से अपील है कि ’हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ के संकल्प के साथ बेहतर यूपी बनाने का ईमानदार प्रयास जारी रखें।

यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को, 7 मंत्रियों की साख दांव पर

यूपी चुनावी सातवें चरण की वोटिंग

यूपी चुनावी समर के सातवें और आखिरी फेज के लिए सोमवार 7 मार्च को सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। सातवें चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के सात मंत्रियों सहित 613 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे। इस चरण में 75 महिला प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है। कौन सरकार बनाएगा इसका पता तो दस मार्च को ही चलेगा। यूपी में अबतक 403 सीटों में से 349 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।