27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : भाजपा वरिष्ठ नेता का विवादित बयान, सपा को बताया रावण की सेना

UP Assembly Elections 2022 : बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा (BJP Leader Vineet Aggarwal Sharda) ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। शारदा ने सपा को रावण की सेना बताया है। साथ ही कहा है कि जिस तरह त्रेता युग में पापियों का संहार करते हुए श्री राम की सेना ने रावण की सेना पर विजय प्राप्त की थी। इसी तरह 2022 के चुनाव में योगी की राम सेना अखिलेश यादव की रावण सेना के विध्वंस को तैयार है।

2 min read
Google source verification
up-elections-2022-bjp-leader-vineet-aggarwal-tells-sp-ravana-sena.jpg

मुजफ्फरनगर. एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत अग्रवाल शारदा (BJP Leader Vineet Aggarwal Sharda) ने सपा को लेकर विवादित बयान दिया है। बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। शारदा ने सपा को रावण की सेना बताया है। साथ ही कहा है कि जिस तरह त्रेता युग में पापियों का संहार करते हुए श्रीराम की सेना ने रावण की सेना पर विजय प्राप्त की थी। इसी तरह 2022 के चुनाव (UP Assembly Elections 2022) में योगी की राम सेना अखिलेश यादव की रावण सेना के विध्वंस को तैयार है। भाजपा नेता ने कहा कि सपा की सरकार में व्यापारियों के साथ लूट, डकैती, चोरी, हत्या और रंगदारी से लेकर चौथ तक उत्तर प्रदेश में ली जाती थी।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मैंने व्यापारी सम्मेलन किए हैं। लखनऊ में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का भव्य व्यापारी सम्मेलन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे। वहीं, सपा ने भी अपना व्यापारी सम्मेलन किया था, लेकिन व्यापारियों ने वोटिंग की तो सपा मुखिया अखिलेश यादव का मंच छोड़कर भागना पड़ा था। ये किसी से भी गठबंधन कर लें, उत्तर प्रदेश की जनता उनके ठगपन को समझ चुकी है। ये पूरे बंटी और बबली हैं। आज जनता समझ चुकी हैं कि समाजवादी पार्टी और लोकदल का गठबंधन एक मतलबी गठबंधन है। जनता इस गठबंधन के छलावे में नहीं आने वाली है। जनता को सुकून चाहिए, राम राज्य चाहिए। जनता को लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त चाहिए था, जो हमने करके दिखाया है।

यह भी पढ़ें- UP Assembly Elections 2022 : पीएम मोदी के ‘लाल टोपी’ वाले बयान पर मचा सियासी बवाल, अब संजय सिंह ने कसा तंज

खत्म हुआ पलायन का दौर

उन्होंने कहा कि व्यापारियों का हाल आपने देखा था, कैराना से कैसे पलायन कर रहे थे, रामपुर से पलायन कर रहे थे... जो मुजफ्फरनगर आते और हरियाणा जाते थे, कुछ ऐसे हालात कर दिए थे। मैं तो कहता हूं कि उत्तर प्रदेश को जो चौमुखी विकास दिया है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने दिया है। चुनावी बिगुल बज चुका है। एक तरफ से मोदी योगी के रूप में श्रीराम की सेना है तो दूसरी तरफ समाजवादी, रालोद, बसपा और कांग्रेस की रावण रूपी राक्षस की सेना है। जनता को फैसला करना है कि राम की सेना के साथ जाना है या फिर रावण की सेना के साथ जाना है।

मंदिर-मंदिर भटक रहे मस्जिदों में माथा टेकने वाले

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्म स्थल पर राम मंदिर बनाने का अगर सौभाग्य मिला तो प्रधानमंत्री मोदी की सरकार और सीएम योगी की सरकार में जनता को मिला। हमारा सौभाग्य होगा कि हम जीते जी इनके दर्शन कर सकें। काशी का कॉरिडोर आपने देखा होगा, हमने विश्वनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण किया। ऐसे ही बांके बिहारी का दरबार भी विकसित होगा। ये हमारी आस्था और हमारे संस्कार हैं। इस पर राजनीति करने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जो पहले मदरसों और मस्जिदों में माथा टेकने थे, आज वे ही मंदिर-मंदिर भटक रहे हैं।

यह भी पढ़ें- एमाज़ॉन, वालमार्ट के बजाय अपने पड़ोस के छोटे दुकानदारों से खरीदारी करें, सांसद वरुण गांधी की भावुक अपील