सपा ने सुभासपा के दावे वाली सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। हरदोई की संडीला सीट पर अखिलेश ने मंच से रीता सिंह को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन सुभासपा ने संडीला से सुनील अर्कवंशी को उम्मीदवार घोषित किया है। इसे लेकर ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि मिश्रिख सीट पर चुनाव सुभासपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मनोज राजवंशी सपा ने नेता हैं लेकिन सुभासपा के चुनाव चिन्ह पर ही लड़ेंगे। इसे लेकर सपा से बात हो चुकी है।Suheldev Bharatiya Samaj Party releases a list of 3 candidates for the upcoming #UttarPradeshElections pic.twitter.com/4NYVI11UFx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 28, 2022