26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉन्च से पहले ही Hero के नए Electric Scooter की डिटेल्स हुई लीक! 140Km की रेंज और कीमत होगी बस इतनी

लीक हुए डॉक्यूमेंट्स में इस स्कूटर के ड्राइविंग रेंज से लेकर इसकी कीमत तक का खुलासा किया गया है। Hero अपने Optima CX रेंज को जल्द ही अपडेट करने वाली है, इस स्कूटर को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें CX और CX ER (एक्सटेंडेड रेंज) वर्जन शामिल हैं।

3 min read
Google source verification
hero_optima_electric_scooter-amp.jpg

Hero Optima CX Electric Scooter

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर दोपहिया सेग्मेंट में नित नए मॉडलों को पेश किया जा रहा है। जहां एक तरफ नए स्टार्टअप्स इस सेग्मेंट में अपने हाथ आजमा रहे हैं वहीं Hero Electric जैसे दिग्गज प्लयेर्स भी प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने में लगे हैं। अब हीरो इलेक्ट्रिक घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Optima CX को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इस स्कूटर के लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इसके डिटेल्स के लीक होने का दावा किया जा रहा है।

लीक हुए डॉक्यूमेंट्स में इस स्कूटर के ड्राइविंग रेंज से लेकर इसकी कीमत तक का खुलासा किया गया है। इलेवाहन में छपी रिपोट्र के अनुसार कंपनी अपने ऑप्टिमा सीएक्स रेंज को जल्द ही अपडेट करने वाली है, इस स्कूटर को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें CX और CX ER (एक्सटेंडेड रेंज) वर्जन शामिल हैं। कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूदा मॉडल की कीमत 62,190 रुपये दी गई है।

यह भी पढें: 20 रुपये में 100Km का सफर कराएगी ये सस्ती Electric Scooter, कीमत बस इतनी

ऐसा माना जा रहा है कि नई CX रेंज कंपनी के मौजूदा Optima HX रेंज से टॉप की पोजिशन पर पेश की जाएगी। वहीं सीएक्स और सीएक्स ईआर में सबसे बड़ा अंतर इनके बैटरी पैक के तौर पर ही देखने को मिलेगा। पहले वाला सिंगल बैटरी के साथ कम रेंज देगा और दूसरा वेरिएंट डुअल बैटरी पैक के साथ ज्यादा ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा।


नई Optima CX का डिज़ाइन काफी हद तक पहले के एचएक्स मॉडल जैसा ही होगा, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन इससे बिल्कुल अलग होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि ये पिछले मॉडल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल होगा, जिससे आप स्कूटर से बेहतर टॉप स्पीड की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा बड़ा बैटरी पैक इसके ड्राइविंग रेंज को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

आ रही है Mahindra की ये सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, 250Km की रेंज और कीमत होगी बस इतनी

ऑप्टिमा सीरीज में 52.2 वोल्ट, 30एएच लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक दिया गया है। बेस सीएक्स वैरिएंट को एक सिंगल यूनिट मिलती है जो 82 किमी की रेंज प्रदान करती है जबकि सीएक्स ईआर को डुअल बैटरी के साथ पेश किया जाता है जो एक बार चार्ज करने पर 140 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें 550 W का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जो कि 1.2kW (1.6 bhp) की पावर जेनरेट करता है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है।


यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि मौजूदा Optima HX मॉडल की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रतिघंटा पर सीमित की गई है। बेहतर परफॉर्मेंस की के लिए ब्रेकिंग को भी 30 प्रतिशत तक मजबूत बनाया गया है। दोनों वेरिएंट के लिए चार्जिंग का समय लगभग 4-5 घंटे रहेगा क्योंकि सीएक्स ईआर एक मजबूत डुअल चार्जर सेटअप के साथ दिया जाएगा, लेकिन दोनों वेरिएंट के बीच कोई बड़ा अंतर नहीं है। दोनों ही वेरिएंट्स एक समान फीचर्स के साथ पेश किए जाएंगे।

कीमत और फीचर्स:

ऑप्टिमा सीएक्स रेंज में क्रूज कंट्रोल, वॉक असिस्ट, रिवर्स मोड, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलैंप और रिमोट की के साथ एक एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक-स्कूटर में कॉन्टिनेंटल के 90/90 सेक्शन ट्यूबलेस टायरों के साथ 12 इंच के व्हील मिलेंगे। इस स्कूटर में 140mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। हालांकि Optima CX का वजन 82 किलोग्राम है, लेकिन बड़े बैटरी पैक के कारण जहां तक कीमतों का सवाल है, ऑप्टिमा सीएक्स रेंज की कीमत ऑप्टिमा एचएक्स सीरीज की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है, संभवतः इसे 60,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।