9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

HOP LEO: भारत में लॉन्च हुआ किफायती हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 20 पैसे में चलेगा 1 किलोमीटर

Affordable Electric Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की भारत में बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड के चलते देश में कई ऑटोमोबाइल कंपनियाँ नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च कर रही हैं। इसी लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है। हॉप इलेक्ट्रिक नाम की कंपनी ने अपना नया और किफायती हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर हॉप लियो देश में लॉन्च कर दिया है।

2 min read
Google source verification
hop_leo_electric_scooter.jpg

HOP LEO Electric Scooter

पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतों से भारत (India) समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इसी बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए भारत में देश-विदेश की कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च कर रही हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इस मार्केट में देश के स्टार्टअप्स भी पीछे नहीं है। हाल ही में जयपुर की एक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक ने अपना नया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर हॉप लियो लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी किफायती है। कंपनी इसका एक वैरिएंट इससे पहले भी लॉन्च कर चुकी है।

सिर्फ 20 पैसे में चलेगा 1 किलोमीटर

नए हाई स्पीड हॉप लियो की सबसे खास बात है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी किफायती है। हाई स्पीड हॉप लियो सिर्फ 20 पैसे में 1 किलोमीटर चल सकता है।

कितनी है कीमत?

नए हाई स्पीड हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 97,000 रुपये है। देशभर में इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और एक्सपीरियंस सेंटर से बुक करके खरीदा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- कार के साइलेंसर से लीक होता पानी नहीं है टेंशन की बात, जानिए वजह

डिज़ाइन और फीचर्स


स्पोर्टी लुक वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने ट्रेंडी डिज़ाइन के साथ पेश किया है। साथ ही इसमें 5 कलर ऑप्शंस ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू और ग्रे मिलेंगे। फीचर्स की बात करें, तो हाई स्पीड हॉप लियो में LCD डिजिटल कंसोल, GPS ट्रैकर, 4 राइडिंग मोड्स (ईको, स्पोर्ट, पावर और रिवर्स), सेंट्रल लॉकिंग, फास्ट चार्जिंग, इंटरनेट कनेक्टिविटी, EBS, पार्क असिस्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

पावरटट्रेन

इस नए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kW की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही 2.1 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। इससे हॉप लियो हाई स्पीड एल्क्ट्रिक स्कूटर को 2.95 bhp पावर और 90 Nm टॉर्क मिलता है। सिंगल चार्जिंग में स्कूटर को 120 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है। वहीँ इसकी बैट्री को 0-80% तक चार्ज सिर्फ ढाई घंटे में ही किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-Toyota अपनी 1,390 गाड़ियों को करेगी रिकॉल, यह खराबी बनी वजह