
Aptera solar powered electric car
दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है और यह किसी से भी छिपी नहीं है। ऑटोमोबाइल कंपनियाँ नई और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेश कर रही हैं। इस मामले में सिर्फ बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ ही नहीं, स्टार्टअप्स भी शामिल हैं। ये स्टार्टअप्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। हाल ही में अमरीका (United States of America) बेस्ड एक स्टार्टअप ऐप्टेरा (Aptera) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश की है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक सोलर पावर्ड (Solar Powered) कार है।
धूप से होगी चार्ज
स्टार्टअप ऐप्टेरा की नई इलेक्ट्रिक कार को धूप में भी चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि यह एक इलेक्ट्रिक कार है और पूरी तरह से सोलर एनर्जी से नहीं चलती है, पर सोलर एनर्जी से इस इलेक्ट्रिक कार को एक्स्ट्रा ड्राइविंग रेंज मिलती है। ऐप्टेरा की इस इलेक्ट्रिक कार के ऊपर की तरफ लगा सोलर पैनल एक ओप्शन के तौर पर काम करता है।
यह भी पढ़ें- Jawa 42 Tawang Edition: सिर्फ 100 यूनिट्स ही बनाएगी कंपनी, जानिए क्या है स्पेशल
कब होगा प्रोडक्शन शुरू?
अमरीका बेस्ड स्टार्टअप ऐप्टेरा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस साल के अंत तक उनकी इस इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इस इलेक्ट्रिक कार के डेल्टा वर्ज़न को पेश किया है। 2023 के अंत तक प्रोडक्शन शुरू होने पर संभावना है कि अगले साल ऐप्टेरा की यह सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार मार्केट में प्रवेश कर सकती है।
यूनिक डिज़ाइन
ऐप्टेरा ने अपनी सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार को यूनिक टियरड्रॉप डिज़ाइन दी है। यह एक 2 सीटर इलेक्ट्रिक कार होगी।
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक बाइक खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी दिक्कत
पावरट्रेन
ऐप्टेरा की इस नई सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार में ट्रिपल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इससे इस सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार को ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा मिलेगी। साथ ही 6.6 kW चार्जर से इस इलेक्ट्रिक कार को 90 किलोमीटर तक के लिए सिर्फ 57 मिनट्स में चार्ज किया जा सकेगा।
शानदार ड्राइविंग रेंज
ऐप्टेरा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सिंगल चार्जिंग में उनकी सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार को 643 किलोमीटर की शानदार ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इसके साथ ही सोलर एनर्जी पर इस इलेक्ट्रिक कार को एक्स्ट्रा 64 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 162.5 किलोमीटर होगी और 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकडने में इसे सिर्फ 4 सेकंड्स लगेंगे।
यह भी पढ़ें- Ford की इस कार की बुकिंग कैंसिल करने पर कंपनी दे रही है 2 लाख रुपये, जानिए वजह
Published on:
24 Jan 2023 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
