
Ather Electric Scooters
पिछले कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है और खास तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बात करें, तो बेंगलुरु की एथर एनर्जी (Ather Energy) भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शुरुआती दौर में पहले इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप्स में से एक थी। इस समय कंपनी के लाइनअप में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 450X और 450 Plus शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत बढ़ा दी है।
सीधे नहीं बढ़ाई कीमत
एथर एनर्जी कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतें सीधे नहीं बढ़ाई। कंपनी ने एथर डॉट चार्जर के लिए 5,475 रुपये चार्ज करने का फैसला लिया है। इससे पहले यह चार्जर सिर्फ 1 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध था।
राज्यों की सब्सिडी राशि के आधार पर अलग-अलग रहेगी कीमत
एथर 450X और 450 प्लस की शुरुआती कीमत अलग-अलग राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की राशि के आधार पर अलग-अलग होगी। अलग-अलग राज्यों में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की शुरुआती कीमत भी अलग-अलग है। दिल्ली में एथर 450 प्लस की शुरुआती कीमत 1,18,996 (सब्सिडी के साथ) रुपये है। दिल्ली में एथर 450X की शुरुआती कीमत 1,38,006 (सब्सिडी के साथ) है। एथर डॉट चार्जर की कीमत बढ़ने से इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को खरीदना अब पहले से महंगा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें - कीमत कम और परफॉर्मेन्स में दम! ये हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल्स
सब्सिडी देने वाले राज्य
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर सब्सिडी देने में महाराष्ट, अहमदाबाद जैसे राज्य शामिल हैं। दिल्ली में भी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर सब्सिडी दी जाती है। मुंबई, पुणे, नागपुर और नासिक में सब्सिडी की राशि 24,500 रुपये है। अहमदाबाद में यह सब्सिडी 20,000 रुपये है। वहीं दिल्ली में यह सब्सिडी 14,500 रुपये है।
यह भी पढ़ें - Ola को टक्कर देने आ रहा है Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 2.95 सेकंड्स में पकड़ेगा 0-40 की स्पीड
Published on:
13 Jan 2022 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
