नई दिल्लीPublished: Jan 11, 2023 12:53:15 pm
Tanay Mishra
Liger Mobility's Self Balancing Electric Scooter: लाइगर मोबिलिटी ने दिल्ली/नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में आज सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश कर दिए हैं। कंपनी द्वारा दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स Liger X और Liger X+ पेश किए गए हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारत के ही नहीं, दुनिया के पहले सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं।
ऑटो एक्सपो (Auto Expo)) 2023 की शुरुआत आज से हो गई है। आज 11 जनवरी से शुरू हुआ यह ऑटो एक्सपो 18 जनवरी तक दिल्ली/नोएडा में चलेगा। इस इवेंट के पहले दो दिन मीडिया के लिए होंगे और 13-18 जनवरी बिज़नेस के लिए ओपन रहेंगे। इस ऑटो एक्सपो में देश-विदेश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियाँ अपने नए व्हीकल्स पेश करने वाली हैं, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है। इनमें लाइगर मोबिलिटी (Liger Mobility) के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स Liger X और Liger X+ भी शामिल हैं, जिन्हें कंपनी ने आज ही पेश किया है।