
BMW i4 Electric Sedan
BMW i4 Electric Sedan : जर्मन वाहन निर्माता कंपनी BMW भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक i4 सेडान को देश में 28 अप्रैल 2022 को पेश करेगी। बता दें, कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पहले ही अपनी iX एसयूवी और कूपर SE को लॉनच कर चुकी है, जिसके बाद अब i4 इलेक्ट्रिक सेडान को लेकर कंपनी तैयार है। यहां दिलचस्प बात यह है, कि सेडान बॉडी स्टाइल में यह मॉडल इलेक्ट्रिक लग्जरी स्पेस में पहला बड़ा लॉन्च होगा।
सिंगल चार्ज में मिलेगी 500km तक की रेंज
BMW i4 सेडान महज 5.7 सेकंड का 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है, और इसमें 81.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है, जो विदेशी बाजारों में RWD के साथ 590 किमी की रेंज देने में सक्षम है, जबकि AWD के साथ इसकी ड्राइविंग रेंज सिंगल चार्ज पर 510 किमी की दी गई है। वैश्विक स्तर पर, BMW i4 को दो वेरिएंट्स - eDrive40 Gran Coupe और स्पोर्टियर M50 सेडान में पेश किया गया है, और हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी पहले भारत में eDrive40 Gran Coupe को पेश करेगी। वहीं भारतीय स्पेक मॉडल को लेकर बीएमडब्ल्यू का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 500 किमी की रेंज ऑफर कर सकता है।
10 मिनट में हो जाएगी चार्ज
BMW i4 को 11 किलोवाट पर एसी पावर के माध्यम से लेवल 2 वॉल-बॉक्स का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है, जो 8 घंटे में बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। वहीं 200 kW डीसी फास्ट चार्जर के साथ इस इलेक्ट्रिक सेडान को 142 किमी की रेंज देने के लिए लगभग 10 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। जहां तक केबिन की बात है, कार में 12.3 इंच का इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और 14.9 इंच की कंट्रोल स्क्रीन होगी। इंफोटेनमेंट सिस्टम iDrive 8 सॉफ़्टवेयर से लैस है, और साथ ही ओवर-द-एयर अपडेट को भी सपोर्ट करता है।
BMW 4-Series के समान होगा डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार के बाहरी डिजाइन में BMW 4-Series के साथ कई समानताएं देखने को मिलती हैं। एक्सटीरियर में BMW i4 में क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल सेक्शन, पतली दिखने वाली LED हेडलाइट्स, रैपराउंड LED टेललाइट्स हैं, जो स्कल्प्टेड बूट, ब्लू एक्सेंट, क्रोमेड विंडो लाइन, हैवी रेक्ड रियर ग्लास एरिया तक फैली हुई हैं। इसके अलावा नए डिज़ाइन किए गए पहिये, बड़ी किडनी ग्रिल के साथ इस कार का डिजाइन बेहद खास है।
Updated on:
07 Apr 2022 11:59 am
Published on:
07 Apr 2022 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
