
Cyborg GT 120 Electric Sports Bike
Cyborg GT 120 Electric Sports Bike: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ग्राहकों की इसी रूचि को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां लगातार नए मॉडलों को पेश कर रही है। अब ignitron motocorp ने इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इसे और भी बेहतर बनाता है।
इस बाइक में कंपनी ने 4.68kW की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो कि 6kW तक का पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 180 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। पिकअप के मामले में भी ये बाइक बेहद ख़ास है, महज 2.5 सेकेंड में ही ये बाइक 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड पकड़ती है। हालांकि ये अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर जैसी नहीं है, ये फिक्सड बैटरी के साथ आती है जिसमें तीन भिन्न ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।
यह भी पढें: ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, कम कीमत मेंं 180Km की रेंज
अभी कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है, फिलहाल इसे केवल प्रदर्शित मात्र ही किया गया है। ये बाइक कुल दो रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें ब्लैक और पर्पल शामिल है। कंपनी इसके बैटरी, इलेक्ट्रक मोटर और वाहन पर पूरे 5 साल की वारंटी दे रही है। ब्रशलेस DC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आने वाली Cyborg GT 120 को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। इसे आप घरेलू 15 एम्पीयर के सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं।
इसकी बैटरी पूरी तरह से वाटर प्रूफ और ट्चसेफ है। कंपनी ने इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBD) का इस्तेमाल किया है, जो कि तेज रफ़्तार में भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है। फीचर्स के तौर पर इस बाइक को काफी बेहतर बनाया गया है, इसमें जियो-फेंसिंग, जियो लोकेशन, USB चार्जिंग, ब्लूटूथ, कीलेस इग्निशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी बैटरी IP65 रेटेड है।
यह भी पढें: 3,555 रुपये देकर घर लाएं सबसे सुरक्षित हैचबैक, 64 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा
Ignitron Motocorp ने अपनी इस बाइक में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए हैं, जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इतना ही नहीं इस बाइक में रिवर्स मोड भी दिया गया है, जो कि बाइक को पीछे की तरफ दौड़ने में मदद करता है। इस बाइक में कुल 260mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
Published on:
29 Jan 2022 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
