
Hero Lectro Electric Cycles
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी साइकिल कंपनी हीरो साइकिल्स (Hero Cycles) के इलेक्ट्रिक साइकिल डिविज़न हीरो लेक्ट्रो (Hero Lectro) ने आज सोमवार 27 दिसंबर 2021 को देश में 2 नई इलेक्ट्रिक साइकिल्स लॉन्च कर दी है। कंपनी द्वारा लॉन्च की गई इन नई इलेक्ट्रिक साइकिल्स के नाम F2i और F3i हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल्स की सबसे बड़ी खासियत है कि ये देश की पहली माउंटेन इलेक्ट्रिक साइकिल्स हैं। इन इलेक्ट्रिक साइकिल्स को शहरी ट्रैक्स के साथ-साथ ऑफ-रोड ट्रैक्स पर भी आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस देने के लिए प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
कितनी कीमत होगी चुकानी?
कंपनी ने F2i के लिए 39,999 रुपये और F3i के लिए 40,999 रुपये कीमत रखी है। इन्हें देशभर में हीरो लेक्ट्रो के 600 डालरशिप्स, चेन्नई और कोलकाता में ब्रांड के स्पेशल एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर्स एंड ज़ोन्स के साथ ही कंपनी के ई-कॉमर्स पार्टनर्स की ऑनलाइन वेबसाइट्स से भी खरीदा जा सकता है। ये उन युवा राइडर्स के लिए अच्छा ऑप्शंस हैं जिन्हें एडवेंचर पसंद है।
यह भी पढ़ें - Tork की नई इलेक्ट्रिक बाइक की दिखी झलक, सिंगल चार्ज में देगी 100km की धांसू रेंज और कीमत होगी इतनी
डिज़ाइन और फीचर्स
दोनों ही इलेक्ट्रिक साइकिल्स को स्पोर्टी लुक के साथ मज़बूती से डिज़ाइन किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इन इलेक्ट्रिक साइकिल्स में क्रूज़ कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी, डुअल डिस्क-ब्रेक्स, इनसाइट ट्रैकिंग, RFID लॉक और दूसरे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें - Okaya ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिल सकती है 200Km तक की राइडिंग रेंज, टोकन के लिए देने होगे बस इतने रुपये
रेंज और गियरबॉक्स
हीरो लेक्ट्रो के सीईओ आदित्य मुंजाल ने जानकारी देते हुए बताया कि Hero F2i और Hero F3i दोनों ही इलेक्ट्रिक साइकिल्स को सिंगल चार्ज में 35 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज मिलेंगी। गियरबॉक्स की बात करें, तो दोनों ही इलेक्ट्रिक साइकिल्स 7- स्पीड गियर्स से लैस हैं।
पावरट्रेन
Hero F2i और Hero F3i दोनों ही इलेक्ट्रिक साइकिल्स में 6.4Ah IP67 रेटेड वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बैट्री का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही दोनों में 250W BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इन्हें दमदार परफॉर्मेन्स मिलेगी।
Published on:
27 Dec 2021 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
