
Hyundai Ioniq 5
भारत में पिछले दो साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पॉपुलैरिटी और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। देश के ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने भी हाल ही में जानकारी देते हुए बताया था कि पिछले 6 साल में भारतीयों ने 20 लाख से भी ज़्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदे हैं। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की इस बढ़ती पॉपुलैरिटी और डिमांड से ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और समय-समय पर देश में अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करती रहती हैं। कुछ समय पहले देश में आयोजित ऑटो एक्सपो (Auto Expo) 2023 में हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने भारत में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार आयनिक 5 (Ioniq 5) को पेश किया है। इसे पेश करने के बाद से ही कंपनी ने इसकी देश में बुकिंग दी थी।
मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स
हुंडई आयनिक 5 को देश में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। हुंडई की इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू हुए अभी 4 हफ्ते भी पूरे नहीं हुए हैं और इसे 650 लोग बुक कर चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद हुंडई मोटर इंडिया की तरफ से शेयर की गई। कंपनी ने बताया कि यह आंकड़ा उनकी उम्मीद से भी बेहतर है। कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई कि उन्हें लगा था कि इस इलेक्ट्रिक कार को सिर्फ 250-300 बुकिंग्स ही मिलेगी, पर देश की जनता ने उनकी इलेक्ट्रिक कार को उम्मीद से ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स दिया। कंपनी अगले महीने तक इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू कर सकती है।
यह भी पढ़ें- इन आसान टिप्स को अपनाएं और कार का माइलेज बढ़ाएं
मिलेंगे शानदार फीचर्स
हुंडई आयनिक 5 में शानदार फीचर्स मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 8 स्पीकर्स, 2 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर बूट, वैनिटी मिरर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, सीट लंबर सपोर्ट, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, वॉइस कंट्रोल, नैविगेशन सिस्टम, 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
पावरट्रेन
हुंडई आयनिक 5 में 72.6 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। इससे इस इलेक्ट्रिक कार को 214 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क मिलता है। इस इलेक्ट्रिक कार में चार्जिंग के दो ऑप्शंस मिलते हैं। 150kW चार्जर से सिर्फ 21 मिनट में यह इलेक्ट्रिक कार 0-80% तक और 50kW चार्जर से यह इलेक्ट्रिक कार 1 घंटे में 0-80% तक चार्ज हो सकती है। साथ ही इस कार को सिंगल चार्जिंग में 631 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है।
शुरुआती कीमत: 44.95 लाख रुपये।
यह भी पढ़ें- देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लगातार बढ़ रही है पॉपुलैरिटी, पिछले 6 साल में भारतीयों ने खरीदे 20 लाख से ज़्यादा EV
Published on:
07 Feb 2023 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
