नई दिल्लीPublished: Apr 01, 2023 04:24:57 pm
Tanay Mishra
Tata Tiago EV - Official Partner Of IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल दुनिया में टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। साथ ही इसमें बेशुमार पैसा भी है। आईपीएल के कई ऑफिशियल पार्टनर्स भी होते हैं। इन्हीं में एक है टाटा टियागो ईवी।
आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL - Indian Premier League) के 2023 एडिशन की शुरुआत कल हो गई है। 31 मार्च से शुरू हुआ टाटा आईपीएल 2023 (Tata IPL 2023) 28 मई तक चलेगा। आईपीएल दुनियाभर में टी-20 क्रिकेट (T-20 Cricket) का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी आईपीएल को बड़े उत्साह से देखते हैं। आईपीएल ने क्रिकेट को ग्लैमर का फ्लेवर भी दे दिया। इतना ही नहीं, आईपीएल में बेशुमार पैसा भी होता है। आईपीएल में पैसा कई सोर्सेज से आता है। इन्हीं में ऑफिशियल स्पॉन्सर्स और ऑफिशियल पार्टनर्स भी शामिल हैं। टाटा आईपीएल 2023 के कई ऑफिशियल पार्टनर्स हैं। इनमें टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) भी एक है। यह इलेक्ट्रिक कार इस टूर्नामेंट की ऑफिशियल कार है।