31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kia EV6 : 26 मई को शुरू हो रही हैं इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, भारत में बेची जाएंगी सिर्फ 100 यूनिट

फिलहाल, कंपनी ने भारत के लिए विशेष रूप से ईवी योजना साझा नहीं की है। लेकिन EV6 की लॉन्च के साथ बाजार को जरूर मापना चाहती है।

2 min read
Google source verification
kia_ev6_new-amp.jpg

Kia EV6

Kia EV6 Bookings : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्च का सिलसिला जारी है, और आज से महज दो दिन बाद इस सेगमेंट में एक नई ईवी की बुकिंग शुरू हो रही है, हम बात कर रहे हैं, Kia EV6 की। यह कार किआ की और से भारत में पहला इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसे वैश्विक बाजारों के लिए बनाया गया है। हालांकि भारतीय ईवी बाजार की प्रतिक्रिया को मापने के लिए कंपनी इस कार की महज 100 यूनिट को ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराएगी। खास बात यह है, कि 100 यूनिट के साथ EV6 पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में भारत में प्रवेश करेगी और EV6 देश में किआ की सबसे महंगी कार के रूप में उपलब्ध होगी।


Hyundai IONIQ5 के समान प्लेटफॉर्म

किआ EV6 को Hyundai Motor Company के वैश्विक e-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो जून में लॉन्च होने वाली Hyundai IONIQ5 को भी रेखांकित करता है। वैश्विक स्तर पर किआ का लक्ष्य बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) के लिए 2030 तक कुल बिक्री में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है। किआ का कहना है कि वह 2026 तक 11 नए वैश्विक मॉडलों के साथ अपने ईवी लाइन-अप को मजबूत करेगी। फिलहाल, कंपनी ने भारत के लिए विशेष रूप से ईवी योजना साझा नहीं की है। लेकिन ईवी 6 की लॉन्च के साथ बाजार को जरूर मापना चाहती है।








ये भी पढ़ें : 1100 करोड़ में बिकी दुनिया की सबसे महंगी कार, लेकिन मालिक को नहीं मिली चलाने की इजाजत





बड़े बैटरी पैक के साथ होगी लॉन्च


भारत को किआ EV6 का टॉप-स्पेक वेरिएंट मिलने की संभावना है, जो कि दोहरी इलेक्ट्रिक AWD और 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ GT-Line मॉडल है। यह मॉडल सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज देता है, और 605 एनएम के पीक टॉर्क आउटपुट के साथ लगभग 320 बीएचपी की पावर देने में सक्षम है। वैश्विक बाजारों में किआ ईवी6 का छोटा बैटरी पैक 58 kWh भी ब्रिकी पर है। हालाँकि, हमारा मानना है, कि किआ इसे बाद में लॉन्च करने की योजना बना सकती है।






ये भी पढ़ें : पेट्रोल और सीएनजी छोड़ घर ले आइए Electric Cycle, मिलेगी 15,000 रुपये तक की सब्सिडी!





स्पेशियस कैबिन के साथ कब होगी लॉन्च?

आकार के मामले में किआ जीटी-लाइन 4695 मिमी लंबी, 1890 मिमी चौड़ी और 1550 मिमी उंची है। इस कार का व्हीलबेस 2900 मिमी है, जो किसी थर्ड रॉ एसयूवी के बराबर है। इन आयामों का मतलब साफ है, कि EV6 को एक विशाल केबिन मिलगा। जिसमें 520-लीटर का Boot Space स्पेस दिया जाएगा। जिसे आप 1300 लीटर तक बढ़ा सकते हैं। किआ EV6 के लिए प्री-बुकिंग 26 मई, 2022 से शुरू होगी। लेकिन यहां सवाल यह है कि किआ ने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है। कि इस कार का लॉन्च कब होगा। यानी कंपनी ने अभी तक संभावित लॉन्च टाइमलाइन का संकेत नहीं दिया है।