17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ गई है सबसे ज्यादा रेंज देने वाली Electric Cruiser Motorcycle, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 200km, महज इतनी है कीमत

रेंजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ कोमाकी ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च किया है। जो कि आरामदायक पोजिशन और आइकोनिक लुक्स से लैस है।

2 min read
Google source verification
komaki_ranger_bike-amp.jpg

Komaki Ranger Motorcycle

भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बाजार में कोमाकी इलेक्ट्रिक ने आधिकारिक तौर पर देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रेंजर लॉन्च कर दी है, बेहद ही आकर्षक स्टाइल से लैस इस बाइक की कीमत 1.68 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है। बता दें, ये कीमत एक्सेसरीज सहीत हैं। रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी के सभी डीलरशिप पर 26 जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा और इसे तीन अलग-अलग कलर स्कीम- गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में पेश उतारा गया है।


किसी बाइक में मिलने वाला सबसे बड़ा बैटरी पैक


रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक 4 kW बैटरी पैक के साथ 4,000-वाट मोटर से लैस है, जो देश में अब तक के किसी भी दोपहिया वाहन में सबसे बड़ा है। इस मोटर के माध्यम से रेंजर सिंगल चार्ज में 180-220 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। वहीं बतौर फीचर्स कोमाकी ने रेंजर को ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, साइड स्टैंड सेंसर, क्रूज कंट्रोल फीचर, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम और एक डुअल स्टोरेज बॉक्स से लैस किया है।


इलेक्ट्रिक स्कूटर भी किया गया लॉन्च

रेंजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ कोमाकी ने 1.15 लाख रुपये में वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च किया है। जो कि आरामदायक पोजिशन और आइकोनिक लुक्स से लैस है। यह स्कूटर 3kw की मोटर और 2.9kw के बैटरी पैक से लैस है, और इसे बाजार में नौ अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वहीं बतौर फीचर्स स्कूटर एक सेल्फ-डायग्नोसिस सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, रिवर्स असिस्ट, अतिरिक्त स्टोरेज बॉक्स और फुल बॉडी गार्ड के साथ लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें : Bike Riding Tips: अपनी बाइक को सड़क पर चलाते समय हमेशा अपनाएं ये तरकीब, दुर्घटना रहेगी दूर


क्रूजर डिजाइन से लैस बाइक

डिजाइन की बात करें तो कोमाकी रेंजर में बड़े ग्रॉसर व्हील और क्रोम एक्सटीरियर हैं, जो एक खास क्रूजर डिज़ाइन से लैस हैं। इसके साथ ही मोटरसाइकिल में क्रोम से लैस रेट्रो-थीम वाले गोल एलईडी हेडलैंप मिलते हैं, वहीं डुअल क्रोम से लैस गोल आकार के सहायक लैंप दिए गए हैं, इसके साथ ही हेडलैम्प रेट्रो-थीम वाले साइड इंडिकेटर्स से घिरा है। वहीं यह इलेक्ट्रिक मोटरबाइक के रेक्ड वाइड हैंडलबार, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक पर शाइन क्रोम ट्रीटेड डिस्प्ले जैसे कुछ ऐसे डिज़ाइन एलिमेंट्स है, जो इसे खास बनाते हैं।


ये भी पढ़ें : Tata Tiago CNG Vs Maruti WagonR: वैगनआर माइलेज में अव्वल तो टियागो में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें आपके लिए कौन-सी CNG कार है परफेक्ट