scriptLiger Mobility to launch world's first self balancing electric scooter | Liger Mobility करने जा रही है भारत में दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए क्या होगा खास | Patrika News

Liger Mobility करने जा रही है भारत में दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए क्या होगा खास

locationनई दिल्लीPublished: Jan 10, 2023 06:55:32 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

World's First Self Balancing Electric Scooter: क्या आपने कभी ऐसे स्कूटर के बारे में सोचा है जो सेल्फ बैलेंसिंग हो और धक्का लगने के बाद भी न गिरे? पहले ऐसा संभव नहीं था, पर जल्द ही ऐसा संभव होने वाला है। भारत में जल्द ही दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है।

liger_self_balancing_electric_scooter.jpg
Liger Self Balancing Electric Scooter

टू-व्हीलर्स को भारत ही नहीं, दुनियाभर में डेली कम्यूट का सबसे सुविधाजनक साधन माना जाता है। कार से सस्ते आने वाले टू-व्हीलर्स डेली राइड के लिए काफी सुविधाजनक होते हैं। हालांकि इनमें एक समस्या ऐसी होती है जो कार में नहीं होती। और वो है बैलेंस की समस्या। टू-व्हीलर्स में बैलेंस बनाए रखना। ज़रा सा भी धक्का लगने पर टू-व्हीलर्स गिर सकते हैं। इनमें कार की तरह सेल्फ बैलेंस नहीं होता। पर अब इस परेशानी का समाधान भी मिल गया है। दो आईआईटी (IIT) ग्रेजुएट्स के शुरू किए गए मुंबई (Mumbai) बेस्ड एक स्टार्टअप लाइगर मोबिलिटी (Liger Mobility) द्वारा दुनिया के पहले सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (Self Balancing Electric Scooter) को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.