6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लॉन्च से पहले दिखी LML की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर और हाइपरबाइक, लुक और फीचर्स बना देंगे दीवाना

LML ने इंडियन मार्केट के लिए कई ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाए हैं, लेकिन ऐसा पहला मौका है जब कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने अपने पहले मॉडल को फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है।

3 min read
Google source verification
lml_elctric_scooter_and_hyperbike-amp.jpg

प्रतिकात्मक तस्वीर: LML Electric Scooter and Hyperbike

लोहिया मशीनरी लिमिटेड (LML) घरेलू बाजार में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन इस बार कंपनी एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के तौर पर एंट्री करने जा रही है, हालांकि पूर्व में कंपनी के स्कूटर बाजार में ख़ासे मशहूर रहे हैं और कंपनी अपने पुराने नाम को भुनाने का पूरा प्रयास करेगी। हाल ही में LML Electric Scooter को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और ऐसा पहली बार है जब कंपनी के स्कूटरों की तस्वीरें सामने आई हैं। इस समय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड की डिमांड को देखते हुए लोहिया मशीनरी लिमिटेड का ये कदम काफी सराहनी माना जा रहा है।


भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट अभी भी पूरी तरह परिपक्व नहीं हुआ है, कुछ कंपनियों को छोड़ दें तो इस सेग्मेंट में स्पेस अभी भी खाली है। ऐसे में LML के पास ये बेहतरीन मौका है कि वो बाजार में बेहतर ड्राइविंग रेंज वाले वाहनों को पेश कर अपनी पकड़ मजबूत कर सकता है। अब तक कंपनी ने इंडियन मार्केट के लिए कई ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाए हैं, लेकिन ऐसा पहला मौका है जब कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी आगामी 29 अक्टूबर को बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर सकती है, जिसमें संभवत: दो मॉडल शामिल होंगे।


LML Star Electric Scooter:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने हाल ही में एलएमएल स्टार के नाम से एक इलेक्ट्रिक वाहन का नाम रजिस्टर्ड करवाया है, और दावा किया जा रहा है कि जो स्कूटर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है वो LML Star ही है। अगर डिज़ाइन की बात करें तो इसे कंपनी ने पारंपरिक स्कूटर से अलग हटकर थोड़ा फ़्यूचरिस्टिक लुक दिया है, साफ सुधरे बॉडी पैनल को स्पोर्टी कर्व के साथ ही सिंगल पीस सीट से सजाया गया है।


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स को फ्रंट एप्रॉन पर शामिल किया है और हेडलाइट को डीआरएल के उपर लगाया गया है। इसके फ्रंट एप्रॉन को कंपनी ने ब्लैक ग्लॉसी फीनिश दिया है, जो कि स्कूटर को थोड़ा प्रीमियम लुक देता है। इसके अलावा स्क्वायर डिजिटल डिस्प्ले को हैंडलबार के बीच में जगह दी गई है। स्कूटर में चौड़े फूटबोर्ड भी देखने को मिलते हैं, जो कि आपके सफर को आरामदेह बनाने में पूरी मदद करेंगे। फिलहाल कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में कोई तकनीकी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे बेहतर बैटरी पैक से लैस करेगी, ताकि बाजार में मौजूद मॉडलों को टक्कर दे सके।


LML Electric Hyperbike:

कंपनी ने हाइपरबाइक के नाम से भी एक ट्रेडमार्क रजिस्टर किया है, और इंटरनेट पर आने वाली इस इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक की भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जैसा कि तस्वीरों को देखकर लगता है कि एलएमएल इलेक्ट्रिक बाइक में बहुत ही मौलिक स्टाइल दिया गया है जो कि सुपरमोटो बाइक जैसा प्रतीत होता है। जैसे कि एक फ्लैट बेंच-स्टाइल सीट, छोटी फ्रंट बीक / मडगार्ड, फ्लैट एलईडी हेडलाइट और एक स्ट्रेट हैंडलबार। इसमें एक ट्रेलिस फ्रेम भी देखने को मिल रहा है जो कि आमतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों में नहीं मिलता है। इसके बीच में टैंक भी दिया गया है, जो कि संभव है कि एक स्टोरेज स्पेस का काम करेगा।


हालांकि इस हाइपर बाइक में जो सबसे यूनिक बात देखने को मिल रही है वो है इसका पैडल, आज के समय में बाइक्स में पैडल देखने को नहीं मिलता है। ये पुराने दौर में आने वाली लुना बाइक में देखी जाती थी। एलएमएल की इस हाइपरबाइक को स्टायलिश लुक देने के लिए इसमें आकर्षक हेडलाइट के साथ ही पीछे ही तरफ उपर उठे हुआ सिंगल पीस सीट दिया गया है। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल रहा है। सीट के पिछले हिस्से में ग्रैब रेल भी दिया गया है।