
Mahindra XUV 400 Exclusive Edition
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनियाभर में बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड से भारत भी पीछे नहीं रहा है। इसी ट्रेंड के चलते देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियाँ भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ पेश कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक महिंद्रा (Mahindra) ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) को लॉन्च कर दिया गया है। अब जल्द ही महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार के एक स्पेशल और एक्सक्लूसिव एडिशन की नीलामी होने वाली है।
क्या है स्पेशल?
महिंद्रा एक्सयूवी400 के जिस एक्सक्लूसिव एडिशन की नीलामी होने वाली है उसे कंपनी के चीफ डिज़ाइन ऑफिसर प्रताप बोस और फैशन डिज़ाइनर रिमझिम दादू ने डिज़ाइन किया है। इस एक्सक्लूसिव एडिशन को स्पेशल ब्लू पेंट स्कीम में डिज़ाइन किया गया है। साथ ही इसमें कॉपर एलिमेंट और कंपनी का ट्विन-पीक्स लोगो भी देखने को मिलेगा। इसमें कॉपर स्टिचिंग वाले नए अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट के साथ आर्मरेस्ट पर 'Rimzim Dadu x Bose' की बैजिंग भी देखने को मिलेगी। कार की नेम ब्रांडिंग के नीचे भी यह बैजिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें- Seat Belt है बड़े काम की चीज़, होते हैं कई फायदे
किस दिन होगी नीलामी?
महिंद्रा एक्सयूवी400 के एक्सक्लूसिव एडिशन की नीलामी आने वाली 10 फरवरी को होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से खुलेगी और 31 जनवरी की रात तक खुली रहेगी।
नीलामी की राशि का क्या होगा?
जो व्यक्ति इस महिंद्रा एक्सयूवी400 एक्सक्लूसिव एडिशन के लिए सबसे ज़्यादा बोली लगाएगा, उसे ही यह एक्सक्लूसिव एडिशन कार मिलेगी। महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) खुद नीलामी के विजेता को कार सौपेंगे। नीलामी से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल सामजिक भलाई के लिए चैरिटी में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कार के इन सिग्नल्स को न करें इग्नोर, क्लच प्लेट खराब होने से हो सकती है बड़ी दिक्कत
मिलेंगे शानदार फीचर्स
महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, 7 इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, नैविगेशन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, 12V चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट एंड रियर विंडोज़ वाइपर, 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, अडैप्टिव गाइडलाइन्स के साथ रिवर्स कैमरा, कीलैस एंट्री और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
दो वैरिएंट्स में होगी उपलब्ध
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिंद्रा एक्सयूवी400 दो वैरिएंट्स XUV400 EC और XUV400 EL में उपलब्ध होगी। XUV400 EC वैरिएंट को सिंगल चार्ज में 375 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी और XUV400 EL वैरिएंट को सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। XUV400 EC वैरिएंट में 34.5 kWh बैट्री पैक, तो XUV400 EL वैरिएंट में 39.4 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल होगा।
कितनी होगी कीमत?
महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये की रेंज में होगी।
यह भी पढ़ें- कार के टायर्स का रखें ध्यान, इन आसान टिप्स को करें फॉलो
Published on:
21 Jan 2023 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
