
Nahak Motors Launches Exito Solo Electric Moped
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जहां इस सेग्मेंट में इंडस्ट्री के बड़े प्लेयर्स अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हैं वहीं कुछ नई कंपनियां भी लगातार एक से बढ़कर एक मॉडलों को पेश करने में लगी हैं। इसी बीच Nahak Motors ने घरेलू बाजार में अपनी किफायती इलेक्ट्रिक मोपेड Exito Solo को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये 100% मेड-इन-इंडिया है जो कि इसे किफायती बनाने में मदद करते हैं।
भारत में निर्मित ई-मोपेड Exito Solo की कीमत 85,999 रुपये तय की गई है और सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसको चलाने का खर्च महज 25 पैसे प्रतिकिलोमीटर है। यानी कि महज 10 रुपये के खर्च में चालक 40 किलोमीटर तक की राइडिंग का मजा ले सकता है। कंपनी देश भर में अपने शोरूमों के माध्यम से डिलीवरी शुरू करेगी, अप्रैल से इसे नाहक मोटर्स की वेबसाईट से भी बुक किया जा सकता है
बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज:
कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक मोपेड में 48V और 30 AH की क्षमता का बैटरी पैक दियाय है जो कि सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को सामान्य घरेलू पावर सॉकेट के माध्यम से महज 5 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। नाहक मोटर्स की ओर से पेश किया गया एक्ज़िटो सोलो गांवों एवं शहरों में हर तरह की सड़कों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ई-मोपेड 150 किलोग्राम तक वज़न उठाने में सक्षम है।
Exito Solo के लॉन्च के मौके पर बात करते हुए डॉ प्रभात नाहक, चेयरमैन, नाहक मोटर्स ने कहा, ‘‘भारत में EV वाहनों के सबसे ज़्यादा वेरिएन्ट्स हमारे पास हैं। आने वाले समय में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें लगातर बढ़ती रहेंगी। ऐसे में परिवहन की लागत बढ़ने से छोटे कारोबारों पर सबसे ज़्यादा असर होगा। इन कारोबारियों को परिवहन के सस्ते साधन उपलब्ध कराने के लिए हमने 100 फीसदी भारत में निर्मित ई-मोपेड़ एक्ज़िटो सोलो का लॉन्च किया है।''
यह भी पढें: सबके होश उड़ाने नए अवतार में आ गई नई Maruti Baleno, कीमत है बस इतनी
Published on:
09 Mar 2022 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
