
Okinawa Praise Pro Electric Scooter Catches Fire
इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। बीते कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने के कई मामले में सामने आ चुके हैं। ताजा मामला तमिलनाडु के होसुर इलाके का है, जहां पर सड़क पर चलती हुई Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। गनीमत ये रहा कि, स्कूटर चालक ने चलती गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ये ओकिनावा स्कूटर में आग लगने का लगातार दूसरा मामला है, हालांकि कंपनी ने इस घटना के संबंध में एक बयान भी जारी किया है, जिसमें कंपनी ने आग लगने के वजहों की तरफ संकेत किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मामला होसुर के कृष्णागिरी इलाके का है। होसुर के रहने वाले सतीश ने तकरीबन एक साल पहले Okinawa Praise Pro मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदा था। बीते 30 अप्रैल को जब वो स्कूटर से ऑफिस के लिए निकले थें और अभी वो कृष्णागिरी इलाके में पहुंचे तो स्कूटर की सीट के नीचे से अचानक धुआं निकलने लगा। जब उन्हें धुएं का आभास हुआ तो उन्होनें स्कूटर के सीट को ओपेन किया तो पाया कि सीट के नीचे आग लगी है, और उन्होनें तत्काल स्कूटर से दूर भागकर अपनी जान बचाई। इस बीच स्कूटर में लगी आग धधक उठी और देखते ही देखते स्कूटर को आग की लपटों ने घेर लिया और थोडे़ ही देर में स्कूटर जलकर ख़ाक हो गया।
क्या कहती है कंपनी:
बताया जा रहा है कि, तकरीबन एक साल पहले इस स्कूटर को सतीश ने खरीदा था, लेकिन कई महीनों से इस स्कूटर को सर्विस के लिए नहीं लाया गया था। इस बारे में डीलर ने मीडिया को दिए अपने बयान में बताया कि “डिलीवरी के समय, ग्राहकों को ईवी स्कूटर के उपयोग, बैटरी रखरखाव और नियमित निवारक सेवाओं के बारे में सूचित किया जाता है, और यह कंपनी के मालिक के मैनुअल में भी स्पष्ट रूप से कहा गया है। हम वाहन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए नियमित अंतराल पर वाहन जांच शिविर और जागरूकता अभियान चलाते हैं।"
इसमें कहा गया है कि, "ग्राहक को फोन कॉल के रूप में बार-बार याद दिलाने के बावजूद, इस स्कूटर को महीनों से नियमित सर्विस चेकअप के लिए नहीं लाया गया था। "वहीं ट्रोनटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (जो ओकिनावा ऑटोटेक को बैटरी की आपूर्ति करता है) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समरथ कोचर ने कहा कि बैटरी की गुणवत्ता और विनिर्माण मानक मानदंडों के अनुसार सभी नियामक दिशानिर्देशों का पालन करते हैं।"
यह भी पढें: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी 'आग', देखें VIDEO
हाल ही में, ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट होने के कारण एक पिता-पुत्री की मृत्यु हो गई थी। इस स्कूटर को घर में चार्ज किया जा रहा था। इसके अलावा पुणे में सड़क के किनारे खड़े नीले रंग के Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई थी, और चंद मिनटों में पूरा स्कूटर ही जलकर स्वाहा हो गया था।
बीते कुछ महीनों से देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसके बाद नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने पिछले हफ्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं (OEM) को आग की घटनाओं में शामिल बैचों को स्वेच्छा से वापस बुलाने के लिए कहा था। आयोग के निर्देशन के बाद गुरुग्राम स्थित ओकिनावा ऑटोटेक ने कहा कि वह वाहन में बैटरी से संबंधित किसी भी समस्या को ठीक करने के लिए अपने Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की 3,215 इकाइयों को स्वेच्छा से रिकॉल कर रही है।
Published on:
02 May 2022 04:03 am
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
