30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्व के बीच बढ़ी Skoda की मुसीबत, रोकना पड़ रहा है इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन

स्कोडा ईवी की अपनी वैश्विक लाइन-अप का विस्तार करने के लिए काम कर रही है, और इस क्रम में जल्द भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी।

2 min read
Google source verification
skoda_enayq-amp.jpg

Skoda Enyaq Electric Car

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे महायुद्व से वाहन उघोग पर भी गहरा असर पड़ता दिखाई दे रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद पार्ट्स की आपूर्ति ना होने के कारण चेक की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी Enyaq इलेक्ट्रिक एसयूवी के उत्पादन में कटौती करने का फैसला लिया है। ऑटोमेकर ने कहा कि, "यूक्रेन में मौजूदा स्थिति के कारण, स्कोडा ऑटो को आपूर्ति की कमी का सामना करना पड़ रहा है, इसके चलते इस सप्ताह से Enyaq का उत्पादन कम कर दिया जाएगा।


बता दें, फॉक्सवैगन समूह की सहायक कंपनी स्कोडा के मुताबिक उसके मॉडल का उत्पादन अभी भी रूस में दो संयंत्रों में चल रहा है, जो यूक्रेन पर आक्रमण के लिए पश्चिमी प्रतिबंधों से प्रभावित है। वहीं 2021 में रूस स्कोडा का दूसरा सबसे बड़ा बाजार था, जिसमें 90,000 से अधिक वाहन वितरित किए गए थे। स्कोडा ने कहा कि यूक्रेन भी एक स्थिर बाजार रहा है, लेकिन अब हालात सामान्य नजर नहीं आ रहे हैं, और हम उत्पादन को कम करने के लिए मजबूर हैं।

बताते चलें, कि स्कोडा Enyaq कंपनी द्वारा निर्मित एक बैटरी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है। इसे सितंबर 2020 में प्राग में पेश किया गया था, जबकि इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन नवंबर 2020 में शुरू हुआ था। Enyaq फॉक्सवैगन ग्रुप एमईबी प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाला पहला स्कोडा वाहन है।


ये भी पढ़ें : Maruti Dzire का आ रहा है CNG अवतार, दूसरी गाड़ियों को पछाड़ बनेगी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान


भारत में Enyaq की लॉन्च पर अपडेट

स्कोडा ईवी की अपनी वैश्विक लाइन-अप का विस्तार करने के लिए काम कर रही है, और भारत में ईवी बाजार पर भी कर रही है। हालाँकि, सूत्र हमें बताते हैं कि स्कोडा Enyaq iV को लगभग 35 लाख-40 लाख रुपये की अनुमानित कीमत पर लॉन्च करने के लिए कंपनी CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) रूट की खोज कर रही है, और इस कार के 2023 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है।


ये भी पढ़ें : 62 साल पहले 12,421 रुपये में आती थी Jeep! जानिए क्यों Anand Mahindra ने कहा, 'इस कीमत में खरीद सकते हैं दस Thar'