31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक के लुक्स में दिखी शेरों की झलक, 120km की रेंज के साथ इतनी है कीमत

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है, कि यह सिंगल चार्ज में 110 किमी तक चलने में सक्षम है, और इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे आंकी गई है।

2 min read
Google source verification
svitch-amp.jpg

Svitch CSR 762

Electric Motorcycle : इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता स्टार्टअप कंपनी स्विच मोटोकॉर्प ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल CSR 762 को लॉन्च कर दिया है, देखने में यह मोटरसाइकिल काफी स्टाइलिश लग रही है, और इसकी कीमत 1.65 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है, जिस पर 40,000 रुपये की सब्सिडी भी उपलब्ध होगी। इस बाइक के डिजाइन को गुजरात के एशियाई शेरों से प्रेरित होकर तैयार किया है, और इसका उठा हुआ टैंक और नीचे दबी हुई सीट इसे भारतीय बाजार की अन्य बाइक्स से अलग बनाती हैं। यह मोटरसाइकिल भले ही भारतीय बाजार के लिए नई हो, लेकिन CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक को ग्लोबल मार्केट में नंवबर 2021 में लॉन्च किया जा चुका है।



CSR 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है, कि यह सिंगल चार्ज में 110 किमी तक चलने में सक्षम है, और इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे आंकी गई है। CSR 762 में कंपनी ने दोहरी 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया है, जो 10 kW और 56 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इस बाइक की बैटरी को स्वैप भी किया जा सकता है, और ग्राहक इस बाइक को CCS (Combined Charging System)) बैटरी चार्जर का उपयोग करके भी चार्ज कर सकते हैं। बाइक के लुक्स को देखकर यह किसी पावरफुल स्पोर्ट बाइक की तरह दिखती है।






ये भी पढ़ें : Ather 450X Long Term Review 24 रुपये में कराता है 80km का सफर







मिले 3 ड्राइविंग मोड़


इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन स्टैंडर्ड राइडिंग मोड स्पोर्ट्स, रिवर्स और पार्किंग दिए गए हैं। इसके साथ ही मोटरसाइकिल में एक पावरफुल 3 kW PMS (परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस) मोटर के साथ-साथ 5-इंच का TFT कलर डिस्प्ले भी शामिल है, बाइक की एक अन्य खासियत में इसमें मिलने वाला 'थर्मोसाइफन' कूलिंग सिस्टम है,जो ओवरहीटिंग को कम करने में मदद करता है।







ये भी पढ़ें : आ रहा है 300km की रेंज के साथ Simple One Electric Scooter, 20 जुलाई से शुरू होंगी टेस्ट राइड








फीचर्स में क्या है खास


स्विच CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक कई मार्डन फीचर्स से लैस है। इस बाइक में एंटीथेफ्ट अलार्म, साइड स्टैंड सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, टीएफटी डिजिटल टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल भी दिए गए हैं, वहीं बाइक में सभी लाइटिंग एलईडी सेटअप है, और बतौर सेफ्टी के लिए इसमें डुअल Disc ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस मिलता है। इसके साथ ही इस बाइक में पीएमएसएम मोटर लगाया गया है जो सेंट्रल ड्राइव सपोर्ट सिस्टम के साथ आता है, Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला वर्तमान में Tork Kratos) और Pure Etryst 350 से होता है। क्योंकि, ये दोनों बाइक्स फुल चार्ज पर क्रमशः 120 km और 140 km की रेंज देती हैं। इसके अलावा, इनकी बैटरी, मोटर पॉवर और फीचर्स भी लगभग समान हैं।