
Tata Nexon EV
भारत (India) में पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतों से सभी परेशान हैं। पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतों से जहाँ लोगों के बजट पर असर पड़ा है, वहीँ कई लोगों ने फ्यूल के सब्स्टिटूट ऑप्शंस की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। इसी के चलते भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड पिछले दो सालों में तेज़ी से बढ़ी है और आने वाले समय में इसका बढ़ते रहना जारी रहेगा। भारत में सभी तरह के लेक्ट्रिक व्हीकल्स खासे लोकप्रिय है, पर देश में लोगों ने कार खरीदने के सपने की वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी कस्टमर्स से काफी प्यार मिलता है। हाल ही में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
50,000 गाड़ियों की डिलीवरी की पूरी
टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सॉन ईवी की 50,000 गाड़ियों की डिलीवरी पूरी की है। महाराष्ट्र के पुणे में स्थित निर्माण प्लांट से कंपनी ने नेक्सॉन ईवी की 50,000वीं कार डिलीवर की। नेक्सॉन ईवी की 50,000वीं कार टाटा ग्रुप (Tata Group) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को डिलीवर की गई। इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने 50,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को डिलीवर करते हुए ऐसा करने वाली पहली कंपनी और कार मॉडल होने का रिकॉर्ड बना लिया है।
देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार
टाटा नेक्सॉन ईवी की भारतीय मार्केट में धूम है। यह देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने जनवरी 2020 में इस इलेक्ट्रिक कार को पहली बार लॉन्च किया था और उसके बाद से ही यह मार्केट में छाई हुई है। शानदार फीचर्स की भरमार वाली नेक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये है।
Published on:
30 Dec 2022 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
