2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिटी ड्राइव और डेली यूज़ के लिए Tata Tiago EV बेस्ट है या Tigor EV ? जानिए यहां

टाटा के पास ही इस समय सस्ती इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं, जिनमें टियागो EV और टिगोर EV मौजूद हैं और लोग अक्सर इन दोनों में कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सी कार चुने ? अगर डेली यूज़ के लिए और सिटी ड्राइव के लिए इनमें से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी दे रहे हैं और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

2 min read
Google source verification
tata_tiago_vs_tata_tigor_ev.jpg

Tiago EV Vs Tigor EV: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन काफी बढ़ गया है और ऐसे में लोगो का पास ऑप्शन भी कई मौजूद हैं। अब मार्किट में सस्ते ऑप्शन भी मौजूद हैं जिसकी वजहसे जो लोग पेट्रोल/डीजल/CNG वाहन खरिदने जा रहे हैं वो भी अब इन सस्ती EV पर शिफ्ट हो रहे हैं। हमने 50 ऐसे लोगों से बात की जो अगले कुछ दिनों में एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, इनमें से 19 लोगों ने इलेक्ट्रिक कार खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है और यह सब इसलिए क्योंकि बाजार में Tata Motors ने सस्ती इलेक्ट्रिक को (टियागो EV)को पेश किया है। यानी अगर मार्केट में और भी सस्ते EV आये तो खरीदारों की संख्या बढ़कर और अधिक हो सकती है।

टाटा के पास ही इस समय सस्ती इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं, जिनमें टियागो EV और टिगोर EV मौजूद हैं और लोग अक्सर इन दोनों में कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सी कार चुने ? अगर डेली यूज़ के लिए और सिटी ड्राइव के लिए इनमें से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी दे रहे हैं और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

कीमत

Tata Tiago EV में चार वैरिएंट्स में मौजूद है, जिसमें XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux शामिल है। जहां बेस XE मॉडल की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है,वहीं बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जर के साथ टॉप-मॉडल XZ+ Tech Plus के साथ यह 11.79 लाख रुपये तक जाती है। जबकि Tata Tigor EV में भी आपको चार वैरिएंट्स XE, XM, XZ+ और XZ+ DT मिल जाते हैं। बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-स्पेक मॉडल के साथ 13.64 लाख रुपये तक जाती है। यहां इन दोनों कारों की कीमतों में एक बड़ा फर्क देखने को मिलता है ।

Tiago EV और Tigor EV रेंज

टाटा टिगोर EV फुल चार्ज में 306 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती ही। वहीं टाटा टियागो EV में आपको बड़ा बैटरी पैक मिलता है,जिससे यह कार 315 किमी की रेंज देने में सक्षम है। रेंज में बहुत ज्याद अंतर नही है । क्योंकि ये दोनों ही फुल चार्ज में 300 किलोमीटर से ज्यादा की ही रेंज देती हैं।

यह भी पढ़ें: Honda की इस बाइक को मिली 2500 प्रतिशत की ग्रोथ, पिछले महीनें जमकर हुई बिक्री

चार्जिंग टाइम

Tata Tiago EV और Tigor EV मदोनों में ही आपको दो चार्जिंग ऑप्शन मिल जाते हैं। Tiago EV में 3.3 kW AC चार्जर मिलता है जो छोटी 19.2 kWh बैटरी को 100 प्रतिशत से चार्ज करने में करीब 5 घंटे और 5 मिनट का समय लेता है, जबकि बड़ी बैटरी में कुल 6 घंटे और 20 मिनट में चार्ज कर सकता है। Tigor EV में आप 15A चार्जिंग पॉइंट चार्ज से 80 प्रतिशत बैटरी को 8 घंटे 45 मिनट में चार्ज कर सकते हैं। वहीं 25 kW DC फास्ट चार्जर से इसे चार्ज होने में सिर्फ 65 मिनट का समय लगता है।

कौन सी कार चुनें ?

देखिये अगर आप सिटी में ज्यादा गाड़ी चलाते हैं जहां आपको रोजाना भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है तो आपको Tata Tiago EV के साथ जाना चाहिए? क्योंकि यह छोटी कार है, सस्ती इसकी कीमत है और रेंज अच्छी है। यह हमारे हिसाब से एक वैल्यू फॉर मनी मॉडल है।