
Electric Scooter Under 50,000
Cheapest Electric Scooter : क्या आप 50,000 से भी कम कीमत में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, और बाजार में मौजूद विकल्पों की कीमत जानकर आपको बजट नहीं बन पा रहा है। तो आपकी इस समस्या का समाधान हमारे पास है। हम जानते हैं कि स्कूटर खरीदते समय बजट सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है, और इसी के चलते हमने 50,000 रुपये के भीतर कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अपने इस लेख शामिल किया है, जो किफायती होने के साथ साथ बेहतर बेहतर रेंज भी देते हैं। आइए एक नजर डालते हैं, इनकी डिटेल पर ।
Hero Electric Flash
हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश भारत में बिक्री के लिए हीरो इलेक्ट्रिक के 7 स्कूटर्स में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 46,640 रुपये तय की गई है, और यह 2 अलग-अलग वर्जन में आता है। हीरो ने फ्लैश को 51.2V/30 Ah बैटरी पैक से लैस किया है, जो 250W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के माध्यम से चलता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे तक है, वहीं कंपनी का दावा है, कि इसे पूरी तरह चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। फ्लैश ई-स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 85km तक की रेंज देने में सक्षम है।
Bounce Infinity E1
बाउंस इन्फिनिटी E1 भारत में 45,099 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, और यह 2 अलग-अलग वैरिएंट में आता है। इस स्कूटर में BLDC मोटर मिलता है, और इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित है। यह स्कूटर महज 8 सेकेंड में 0 से 40 किमी की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसकी रेंज 85 किमी प्रति चार्ज तय की गई है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है, कि इन्फिनिटी ई लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर और हाई-स्पीड वाले इलेक्ट्रिक के बीच कहीं अपनी जगह बनाता है।
Ampere Reo
एम्पीयर रियो भारत में बिक्री के लिए एम्पीयर के 5 स्कूटर्स में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 43,490 रुपये तय की गई है, और यह 4 अलग-अलग वैरिएंट में ब्रिकी पर है। एम्पीयर रियो 16 एनएम टॉर्क के साथ 1200 डब्ल्यू की अधिकतम पावर देने में सक्षम है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 55 km तक की रेंज देता है, और इसकी टॉप स्पीड 25 kmph पर सीमित है। रियो की बैटरी क्षमता 48 V/27 Ah है, और इसे चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है।
Updated on:
16 May 2022 01:33 pm
Published on:
16 May 2022 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
