
Netflix पर छाई ‘A Widow’s Game’
Netflix: पिछले हफ़्ते नेटफ्लिक्स पर सबसे ज़्यादा देखी गई फ़िल्म स्पैनिश क्राइम थ्रिलर थी जिसका नाम A Widow’s Game है । ये मर्डर-मिस्ट्री एक सच्ची कहानी पर आधारित है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई 'A Widow’s Game' इस प्लैटफ़ॉर्म पर सबसे ज़्यादा लोकप्रिय फ़िल्मों में से एक बन गई है। यह फ़िल्म अपने पति की हत्या में शामिल एक महिला की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो एक रहस्य में रहती है और हज़ारों झूठ के जाल में सबको उलझाती है।
नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध 'A Widow’s Game'की कहानी अगस्त 2017 में वैलेंसिया के एक पार्किंग लॉट में एंटोनियो की लाश मिलने से शुरू होती है, जिस पर सात बार चाकू से वार किया गया था। इस हत्याकांड की जांच की ज़िम्मेदारी अनुभवी जासूस ईवा को दी जाती है, जो तुरंत समझ जाती है कि मारिया दोहरी ज़िंदगी जी रही थी, जिसमें कई प्रेम संबंध और धोखा शामिल था। उसका सवाल है कि उसके किस प्रेमी ने इस अपराध में उसकी मदद की। जांच में जैसे-जैसे अपराध की परतें खुलती गईं, ईवा भी मारिया की ज़िंदगी देखकर हैरान रह गई । कार्लोस सेडेस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इवाना बैकेरो, कारमेन माची और ट्रिस्टन उलोआ ने शानदार भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
आपको बता दें कि 'A Widow’s Game'इस समय नेटफ्लिक्स पर नंबर वन ट्रेंड कर रही है। इसे 15.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये 24 देशों में ट्रेंड कर रही है। इस स्पेनिश क्राइम थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कार्लोस सेडेस ने किया है। दर्शकों को ये जानकर आश्चर्य हो सकता है कि ये फिल्म स्पेनिश इतिहास के सबसे चौंकाने वाले सच्चे अपराधों में से एक से प्रेरित है।
Updated on:
19 Jun 2025 05:01 pm
Published on:
19 Jun 2025 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
