21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Netflix पर छाई ‘A Widow’s Game’, विश्वासघात और साजिशों से भरी कहानी… नेटफ्लिक्स पर मचा रही तहलका

‘A Widow’s Game’ is ruling Netflix:फ़िल्म स्पैनिश क्राइम थ्रिलर है जिसका नाम A Widow's Game है। ये मर्डर-मिस्ट्री एक सच्ची कहानी पर आधारित है। ये इस समय नेटफ्लिक्स पर नंबर वन ट्रेंड कर रही है। तो आइए जानें कि इसकी कहानी किस पर बेस्ड है…

2 min read
Google source verification
Netflix पर छाई ‘A Widow’s Game’, विश्वासघात और साजिशों से भरी कहानी… नेटफ्लिक्स पर मचा रही तहलका

Netflix पर छाई ‘A Widow’s Game’

Netflix: पिछले हफ़्ते नेटफ्लिक्स पर सबसे ज़्यादा देखी गई फ़िल्म स्पैनिश क्राइम थ्रिलर थी जिसका नाम A Widow’s Game है । ये मर्डर-मिस्ट्री एक सच्ची कहानी पर आधारित है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई 'A Widow’s Game' इस प्लैटफ़ॉर्म पर सबसे ज़्यादा लोकप्रिय फ़िल्मों में से एक बन गई है। यह फ़िल्म अपने पति की हत्या में शामिल एक महिला की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो एक रहस्य में रहती है और हज़ारों झूठ के जाल में सबको उलझाती है।

साजिशों से भरी है फिल्म की कहानी

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध 'A Widow’s Game'की कहानी अगस्त 2017 में वैलेंसिया के एक पार्किंग लॉट में एंटोनियो की लाश मिलने से शुरू होती है, जिस पर सात बार चाकू से वार किया गया था। इस हत्याकांड की जांच की ज़िम्मेदारी अनुभवी जासूस ईवा को दी जाती है, जो तुरंत समझ जाती है कि मारिया दोहरी ज़िंदगी जी रही थी, जिसमें कई प्रेम संबंध और धोखा शामिल था। उसका सवाल है कि उसके किस प्रेमी ने इस अपराध में उसकी मदद की। जांच में जैसे-जैसे अपराध की परतें खुलती गईं, ईवा भी मारिया की ज़िंदगी देखकर हैरान रह गई । कार्लोस सेडेस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इवाना बैकेरो, कारमेन माची और ट्रिस्टन उलोआ ने शानदार भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

यह भी पढ़ें : संजय कपूर की अंतिम यात्रा में जानें कौन-कौन सिलेब्रिटिज होंगे शामिल, देखें वीडियो

नेटफ्लिक्स पर मचा रही तहलका

आपको बता दें कि 'A Widow’s Game'इस समय नेटफ्लिक्स पर नंबर वन ट्रेंड कर रही है। इसे 15.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये 24 देशों में ट्रेंड कर रही है। इस स्पेनिश क्राइम थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कार्लोस सेडेस ने किया है। दर्शकों को ये जानकर आश्चर्य हो सकता है कि ये फिल्म स्पेनिश इतिहास के सबसे चौंकाने वाले सच्चे अपराधों में से एक से प्रेरित है।