15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आमिर खान की जिद पर अटकी ‘सितारे जमीन पर’, CBFC के सुझाव पर नहीं हो रहा समझौता

Aamir Khan's compromise on CBFC's suggestion:मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज डेट आ गई है। आमिर खान इसके प्रमोशन में अभी बिजी हैं।

आमिर खान की जिद पर अटकी 'सितारे जमीन पर', CBFC के सुझाव पर नहीं हो रहा समझौता

Aamir Khan's compromise on CBFC's suggestion: आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों से अपने फैंस को कभी निराश नहीं किया। बल्कि उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर एक अलग पहचान स्थापित किया है। फिर चाहे वो 3 इडियट्स, गजनी, तारे जमीन पर, दंगल, पीके, इश्क हो, फना हो, लगान हो आदि फिल्में हों, सभी आज भी लोगों की जुबान पर हैं। इन्हीं फिल्मों में से एक है साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'तारे जमीन पर'। इस फिल्म ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब इसका सीक्वल धूम मचाने लौट रहा है।

CBFC के सुझाव पर नही हो रहा समझौता

आमिर खान अब अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के अगले पार्ट के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर नया पहचान बनाते नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। आपको बता दें कि फिल्म को रिलीज से पहले सर्टिफिकेशन मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास तो नहीं किया है, लेकिन सर्टिफिकेट देने से पहले दो कट्स सुझाए हैं और आमिर खान ने किसी भी सीन को एडिट करने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें:सलमान खान ने तलाक पर दिया बयान, एलिमनी अमाउंट और शादी को लेकर कही ये बात

कयासों के बीच है 'सितारे जमीन पर'

फिल्म 'सितारे जमीन पर' का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। इसकी रिलीज डेट 20 जून है। मगर सेंसर बोर्ड और आमिर खान के बीच तनातनी में फिल्म की रिलीज डेट लेट होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।