Aamir Khan's compromise on CBFC's suggestion: आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों से अपने फैंस को कभी निराश नहीं किया। बल्कि उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर एक अलग पहचान स्थापित किया है। फिर चाहे वो 3 इडियट्स, गजनी, तारे जमीन पर, दंगल, पीके, इश्क हो, फना हो, लगान हो आदि फिल्में हों, सभी आज भी लोगों की जुबान पर हैं। इन्हीं फिल्मों में से एक है साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'तारे जमीन पर'। इस फिल्म ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब इसका सीक्वल धूम मचाने लौट रहा है।
आमिर खान अब अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के अगले पार्ट के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर नया पहचान बनाते नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। आपको बता दें कि फिल्म को रिलीज से पहले सर्टिफिकेशन मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास तो नहीं किया है, लेकिन सर्टिफिकेट देने से पहले दो कट्स सुझाए हैं और आमिर खान ने किसी भी सीन को एडिट करने से मना कर दिया है।
फिल्म 'सितारे जमीन पर' का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। इसकी रिलीज डेट 20 जून है। मगर सेंसर बोर्ड और आमिर खान के बीच तनातनी में फिल्म की रिलीज डेट लेट होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।
Published on:
15 Jun 2025 12:19 pm