19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Sitaare Zameen Par: सिर्फ मनोरंजन नहीं, सीख भी देंगी आमिर की ये 3 सोशल मैसेज वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’

Aamir's film Sitaare Zameen Par will not only entertain but will also teach you: आमिर खान, जिन्हें हम मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जानते हैं, या फिर कहे ऐसी फिल्में, जिनमें उनकी सोशल देशभक्ति भी झलकती है. बता दें कि आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज से पहले की स्ट्रैट्रेजी का खुलासा हो गया है।

Sitaare Zameen Par: सिर्फ मनोरंजन नहीं, सीख भी देंगी आमिर की ये 3 सोशल मैसेज वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर'
Sitaare Zameen Par

Sitaare Zameen Par: आमिर खान जिन्हें हम मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जानते हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि वो फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत समझदारी से चुनते हैं और जब वो कोई स्क्रिप्ट चुनते हैं तो उस स्क्रिप्ट में उन्हें जो रोल दिया जाता है, उसे वो बखूबी निभाते हैं।

आमिर खान ने हर जोनर की फिल्में की हैं, लेकिन दर्शक उन्हें समाज को अच्छा संदेश देने वाली फिल्मों के लिए जानते हैं। तो रिलीज से पहले आइए देखते हैं कि ये 3 सोशल मैसेज वाली फिल्में 'सितारे जमीन पर' इतनी खास क्यों होने वाली हैं, जो न सिर्फ आपका मनोरंजन करेंगी, बल्कि आपको सीख भी देंगी।

सिर्फ मनोरंजन नहीं, सीख भी देंगी 'सितारे जमीन पर'

जहां 'तारे जमीन पर' में एक टीचर ने डिस्लेक्सिक स्टूडेंट की पढ़ाई में मदद की थी, वहीं 'सितारे जमीन पर' में कहानी उलट गई है। आमिर खान की इस स्पोर्ट्स ड्रामा में आमिर खान का किरदार एक बास्केटबॉल कोच का है, जिसे सस्पेंड कर दिया गया है। सजा के तौर पर उसे न्यूरोडेवलपमेंटल डिफरेंस वाले लोगों का कोच बना दिया जाता है।

इस फिल्म में यह देखना दिलचस्प होगा कि न्यूरोडेवलपमेंटल डिफरेंस वाले लोगों की जिंदगी कैसी होती है, वे अपनी जिंदगी कैसे जीते हैं और मैच जीतने के लिए खुद को किस हद तक तैयार करते हैं?

यह भी पढ़ें : Sanjay Kapoor's:फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, जानिए कब होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार

मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर ने सिनेमाघरों को रिक्वायरमेंट की भेजी लिस्ट

सितारे जमीन पर के मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म के लिए काफी प्लानिंग की है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर की फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर ने सभी सिनेमाघरों को रिक्वायरमेंट की लिस्ट भेज दी है। स्क्रीन की रिक्वायरमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया गया कि अगर कोई सिंगल स्क्रीन फिल्म चलाना चाहती है तो एग्जीबिटर को 'सितारे जमीन पर' के सभी शो दिखाने होंगे। इसके बाद वे कोई दूसरी फिल्म नहीं दिखा पाएंगे।

दो स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को 8 शो चलाने होंगे। 3, 4, 5 और 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को हर हाल में 11, 14, 16 और 19 शो चलाने होंगे। 7 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स के लिए 22 शो तय किए गए हैं, जबकि 8 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स के लिए 25 शो प्रतिदिन अनिवार्य हैं। 9 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में 28 शो होने चाहिए और 10 या उससे अधिक स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स के लिए 31 शो तय किए गए हैं।